अस्पताल के सर्जिकल और ऑर्थो वार्ड के रजिस्ट्रर को खंगाला. साथ ही साथ दोनों वार्ड में वर्दी और कुछ सादे लिबास में पुलिस की टीम हर एक मरीज के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा शहर के अन्य कई नर्सिंग होम को खंगाला है. पुलिस को उग्रवादियों को नाम और पता रजिस्ट्रर में नहीं मिला. पुलिस ऐसी संभावना व्यक्त कर रही है कि उग्रवादी नाम और पता गलत बताकर इलाज कराया है. पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Advertisement
बंगाल के उग्रवादी शहर में, छापेमारी
जमशेदपुर: बंगाल के उग्रवादियों के शहर में शरण लेने की सूचना है. उग्रवादियों की तलाश में मंगलववार को जिला पुलिस की एक विशेष टीम शहर में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने गुप्त तरीके से एमजीएम अस्पताल समेत शहर के कई अस्पताल व नर्सिंग होम में अपना ऑपरेशन चलाया. ग्रामीण एसपी एम अर्शी ने […]
जमशेदपुर: बंगाल के उग्रवादियों के शहर में शरण लेने की सूचना है. उग्रवादियों की तलाश में मंगलववार को जिला पुलिस की एक विशेष टीम शहर में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने गुप्त तरीके से एमजीएम अस्पताल समेत शहर के कई अस्पताल व नर्सिंग होम में अपना ऑपरेशन चलाया. ग्रामीण एसपी एम अर्शी ने पुलिस टीम के साथ एमजीएम अस्पताल को खंगाला.
सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे उग्रवादी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंगाल के उग्रवादी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उग्रवादियों ने अपना नाम और पता गलत बता कर इलाज कराया. पुलिस को सूचना मिली की सभी घायल उग्रवादी एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी हरकत में आ गये और पुलिस टीम के साथ एमजीएम अस्पताल को खंगाला. ग्रामीण एसपी ने इमरजेंसी से लेकर वार्ड में मौजूद चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को उग्रवादियों का हुलिया बताकर सच्चाई जानने का प्रयास किया. हालांकि अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पायी है.
10 दिनों पूर्व आये थे उग्रवादी
पुलिस को देर रात तक जांच के दौरान पता चला कि घायल उग्रवादी शहर में आये थे. उग्रवादियों ने एमजीएम अस्पताल के अलावा कुछ अन्य नर्सिंग होम में अपना इलाज कराया. उग्रवादियों ने नाम और पता फेक बताकर अपना इलाज कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement