14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी स्कूल में नहीं हुआ विद्युतीकरण

जमशेदपुर: जिला ऊर्जा समिति की बुधवार को हुई बैठक में 16 सितंबर को हुई पिछली बैठक में जो स्थिति थी वही स्थिति पायी गयी. डेढ़ माह से ज्यादा समय में कुछ काम नहीं होने पर जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तय समय सीमा पर काम ही नहीं होना है तो बैठक करने का क्या […]

जमशेदपुर: जिला ऊर्जा समिति की बुधवार को हुई बैठक में 16 सितंबर को हुई पिछली बैठक में जो स्थिति थी वही स्थिति पायी गयी. डेढ़ माह से ज्यादा समय में कुछ काम नहीं होने पर जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तय समय सीमा पर काम ही नहीं होना है तो बैठक करने का क्या अौचित्य है. उपायुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को तय समय सीमा में काम करने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी, रामचंद्र सहिस, उपायुक्त अमित कुमार, विद्युत विभाग के अधिकारी, सांसद-विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

1751 स्कूलों में करना था विद्युतीकरण : 16 सितंबर की बैठक में 1751 स्कूलों में 15 नवंबर तक स्कूलों के विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक एक स्कूल में विद्युतीकरण नहीं हुआ है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी ने बताया गया कि दिसंबर प्रथम सप्ताह से विद्युत कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जिले के 128 ग्राम/ टोला विद्युतीकरण के लिए चयनित किये गये हैं, वर्तमान में 128 ग्राम/ टोला का विद्युतीकरण कर दिया गया है अौर 123 का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है.इस दौरान बताया गया कि2015-16 में ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गयी तिलका मांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना में विधायकों की अनुशंसा पर कृषि कार्य के लिए निशुल्क विद्युत कनेक्शन देना है. एक विधान सभा में 1250 अधिकतम लाभुक होंगे.

अटल ग्राम ज्योति योजना : सभी विधायकों से 50-50 गांव की सूची मांगी गयी है अौर प्रत्येक विधान सभा में 15 सौ लाभुक होंगे. सर्वे पूरा हो चुका है. दिसंबर के पहले सप्ताह में काम शुरू करने की जानकारी दी गयी.

आर-एपीडीआरपी पार्ट बी : शहरी क्षेत्र में सिदगोड़ा, सुंदरनगर, बागबेड़ा, बड़ा गोविंदपुर, बालीगुमा एवं एमजीएम कॉलेज के नजदीक सब स्टेशन बनना है. 70 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा, शेष 30 प्रतिशत दिसंबर प्रथम सप्ताह तक होगा पूरा.

डीडीयूजीजेवाइ के तहत होगा सब स्टेशन निर्माण : पटमदा प्रखंड के काटिन, बोड़ाम, बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया, चाकुलिया प्रखंड के नया ग्राम, घाटशिला के काड़ाडूबा अौर एनएच किनारे पिपला से आसनबनी के बीच.

तय समय सीमा में नहीं हो रहे हैं काम: रामचंद्र सहिस

विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि विद्युत से जुड़ी योजनाअों में तय समय सीमा में काम नहीं हो रहे हैं. काटिन एवं बोड़ाम में सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित हो चुकी है एनअोसी भी मिल चुका है. उन्होंने रोड क्राॅसिंग, तालाब, स्कूल के ऊपर से गुजरे हुए हाई टेंशन तार से दुर्घटना रोकने के लिए जाली लगाने की बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें