11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विश्वविद्यालय के लिए नहीं मिली जमीन

जमशेदपुर: जिले में निजी विश्व विद्यालय खोलने के लिए 75 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन किसी भी अंचल में जमीन नहीं मिली है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की मांग पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जिले में जमीन चिन्हित कर सरकारी दर समेत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया […]

जमशेदपुर: जिले में निजी विश्व विद्यालय खोलने के लिए 75 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन किसी भी अंचल में जमीन नहीं मिली है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की मांग पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जिले में जमीन चिन्हित कर सरकारी दर समेत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक जमीन नहीं मिली है. जिले में उद्योगों के लिए लैंड बैंक बने हुए हैं अौर सरकारी जमीनों पर कब्जे के लिए गैंगवार होने के बाद प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने 28 जुलाई को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को निजी विश्व विद्यालय की स्थापना हेतु जमशेदपुर समेत अन्य जिलों में जमीन की आवश्यकता बताते हुए दर समेत सरकारी भूमि की उपलब्धता पर रिपोर्ट की मांग की थी.
भू-राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव उदय प्रताप ने 9 सितंबर 16 को उपायुक्त को पत्र लिख कर निजी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट देने कहा था. संयुक्त सचिव के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त सुनील कुमार ने 10 सितंबर को सभी अंचलाधिकारियों को जमीन चिन्हित कर उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट अविलंब देने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक किसी अंचलाधिकारियों द्वारा रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार निजी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु एक स्थान पर 75 एकड़ सरकारी जमीन की मांग की गयी है जो जिले में उपलब्ध नहीं है, इस कारण से अंचलों से रिपोर्ट नहीं आयी है अौर मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें