जमशेदपुर: टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन पर सोमवार को वार्ता नहीं हुई. मजदूर उम्मीद लगाये हुए हैं मैनेजमेंट के अड़े रहने से वार्ता में ठोस प्रगति नहीं हो पा रही है. अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री बीके डिंडा इस पर वार्ता करते आये हैं, लेकिन मैनेजमेंट की जिद्द और दिये जा रहे कई तरह के प्रस्ताव के चलते फैसला नहीं हो पा रहा है.
वैसे उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों की वार्ता में कोई भूमिका नहीं होती है. अंतिम समय में उन लोगों को वार्ता के बारे में बताया जाता है. बताया जा रहा है की वार्ता नहीं हो रही है. मैनेजमेंट अपनी व्यस्तता बताकर वार्ता को टालने में लगी हुई है. टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बीयररों की मीटिंग बुधवार को होने की संभावना है. इस मीटिंग के बाद ही किसी तरह का कोई फैसला लिया जायेगा.
अध्यक्ष कह चुके हैं, पांच साल से ज्यादा पर समझौता नहीं होगा कमेटी मीटिंग में उठे सवालों का जवाब देते हुए अध्यक्ष पीएन सिंह कह चुके हैं कि पांच साल से ज्यादा पर वेज रिवीजन समझौता नहीं करेंगे. लिहाजा, अब उन्होंने समय को लेकर पहले ही विटो पावर लगा दिया है.