लोग देश के भीतर देश के टुकड़े करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लव भाई को स्थान दिलाने का काम किया है. मंत्री माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अपने संबोधन में सरयू राय ने कहा कि नयी पीढ़ी पटेल को पढ़े-जाने यह बहुत जरूरी है. इतिहास और साहित्य के पाठ्यक्रम में भी उनकी जीवनी को शामिल किया जाये. पटेल कश्मीर समस्या का समाधान भी कर लेना चाहते थे. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इसके लिए भारतीय सेना को रोक लिया. मामले को संयुक्त राष्ट्र ले गये. देश के सामने आज यह बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि शहर में एक भी बड़े नेता की मूर्ति नहीं है. इसके लिए कंपनी मना कर रही थी. लेकिन गांधी घाट में गांधी जी की मूर्ति लग गयी. इसी तरह से सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से शहर में सरदार पटेल की आदमकद मूर्ति लगेगी. कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश ने किया.