11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल को भुला देना चाहती है कांग्रेस : सरयू

जमशेदपुर : सरदार वल्लव भाई पटेल सामाजिक उत्थान एवं शोध संस्थान की तरफ से देश के प्रथम गृह मंत्री की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि आज से दो साल पहले सरदार पटेल को देश कम जानता […]

जमशेदपुर : सरदार वल्लव भाई पटेल सामाजिक उत्थान एवं शोध संस्थान की तरफ से देश के प्रथम गृह मंत्री की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि आज से दो साल पहले सरदार पटेल को देश कम जानता था. एक साजिश के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा यह सब किया जा रहा था.

लोग देश के भीतर देश के टुकड़े करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लव भाई को स्थान दिलाने का काम किया है. मंत्री माइकल जॉन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.


अपने संबोधन में सरयू राय ने कहा कि नयी पीढ़ी पटेल को पढ़े-जाने यह बहुत जरूरी है. इतिहास और साहित्य के पाठ्यक्रम में भी उनकी जीवनी को शामिल किया जाये. पटेल कश्मीर समस्या का समाधान भी कर लेना चाहते थे. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इसके लिए भारतीय सेना को रोक लिया. मामले को संयुक्त राष्ट्र ले गये. देश के सामने आज यह बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि शहर में एक भी बड़े नेता की मूर्ति नहीं है. इसके लिए कंपनी मना कर रही थी. लेकिन गांधी घाट में गांधी जी की मूर्ति लग गयी. इसी तरह से सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से शहर में सरदार पटेल की आदमकद मूर्ति लगेगी. कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें