स्थानीय कुछ भूमि माफिया द्वारा लीलावती देवी को अपनी जमीन पर बाउंड्री नहीं करने दिया जा रहा था अौर सरकारी जमीन को हड़पने की तैयारी की गयी थी. बुधवार की सुबह महिला अपनी जमीन पर बाउंड्री कर रही थी. उस दौरान भूमि माफिया द्वारा काम बंद करा दिया गया. महिला ने इसकी जानकारी उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह समेत अन्य भाजपाइयों को दी. भाजपा समर्थकों द्वारा उलीडीह पुलिस को जानकारी दी गयी, लेकिन उलीडीह पुलिस ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, विनय सिंह, सुनील प्रसाद, राजू प्रजापति, छोटन मिश्रा समेत अन्य भाजपा समर्थक वहां पहुंचे अौर महिला की रैयती जमीन पर बाउंड्री निर्माण शुरू कराया तथा सरकारी जमीन घेराबंदी के हो रहे काम को बंद करा दिया. मामले की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह फोर्स लेकर वहां पहुंचे अौर सभी लोगों को थाना चलने कहा, जिसके बाद भाजपा समर्थक व उलीडीह थाना आ गये. इस बीच स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काम बंद करा दिया.
Advertisement
मानगो खड़िया बस्ती में जमीन की घेराबंदी के लिए हंगामा
जमशेदपुर:मानगो के शंकोसाई खड़िया बस्ती में रैयती जमीन अौर सरकारी जमीन की बाउंड्री करने अौर नहीं करने को लेकर दिन भर हो-हंगामा चलता रहा. बाद में महिला की रैयती जमीन पर बाउंड्री हुई अौर सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाया गया. बताया जाता है कि खड़िया बस्ती में लीलावती की चार कट्ठा रैयती जमीन अौर उसके […]
जमशेदपुर:मानगो के शंकोसाई खड़िया बस्ती में रैयती जमीन अौर सरकारी जमीन की बाउंड्री करने अौर नहीं करने को लेकर दिन भर हो-हंगामा चलता रहा. बाद में महिला की रैयती जमीन पर बाउंड्री हुई अौर सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाया गया. बताया जाता है कि खड़िया बस्ती में लीलावती की चार कट्ठा रैयती जमीन अौर उसके बगल में लगभग आठ-साढ़े आठ कट्ठा सरकारी जमीन है.
इस बात की जानकारी मिलने पर भाजपा समर्थक वहां पहुंचे अौर पुलिस पदाधिकारियों के साथ नोंकझोंक व धक्का-मुक्की हुई. साथ ही इसकी जानकारी एसडीअो को फोन पर दी गयी. इसके बाद महिला की रैयती जमीन पर बाउंड्री करायी गयी. शाम में अंचलाधिकारी अौर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने वहां पहुंच कर सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाने का काम शुरू किया गया. मंडल अद्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि मंत्री सरयू राय ने सरकारी जमीन की घेराबंदी कर वहां महिलाअों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण केंद्र चलाने का निर्देश विशेष पदाधिकारी को दिया है.
इधर, रात में विवादित जमीन पर हुई बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया. सूचना मिलने पर लोग पहुंचे और पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे. सूचना पाकर देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर एसएसपी मामले की छानबीन में लग गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement