उसके कुछ दोस्तों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया गया है. घटना के संबंध में आनंद के पिता मधुसूदन सिंह ने टेल्को थाना में हत्या की आशंका जताते हुए उचित जांच करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. आनंद के परिवार के लोगों ने बताया कि 11 अक्तूबर की सुबह उन्हें टाटा मेन अस्पताल से फोन पर सूचना मिली. जब परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे तो आनंद की मौत हो चुकी थी.
11 अक्तूबर की सुबह आनंद को नेपाल बिल्डिंग के पास गंभीर रूप से जख्मी हालत में हालत में गिरा हुआ पाया गया. जिसके बाद आस पास के युवक उसे टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर आये जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से परिवार वाले सदमे में हैं.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कलाकार भी था आनंद : आनंद के दोस्तों ने बताया कि बाइ सिक्सकर्मी आनंद कलाकार भी था. वह कई नाटक और मंच पर काम कर चुका था.