इस अवसर पर लाइसेंसी नूरजहां, मंजूर आलम, शेख हसन, अब्दुल वाहीद, जॉनी समेत कई लोग उपस्थित थे. मुहर्रम जुलूस अखाड़ों से निकलकर आदित्यपुर थाना पहुंचा. यहां करतब का प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर एसडीओ दीपक कुमार, एसडीपीओ सुमित कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, ओम प्रकाश, दिवाकर झा, सुरेश धारी समेत कई लोग उपस्थित थे इसके बाद जुलूस शेर-ए-पंजाब चौक व इमली चौक होते हुए वापस हो गया. करतब दिखाने के लिए पुरुलिया व बोकारो से करतबबाजों को आमंत्रित किया गया था.