पुलिस ने दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस नन्हे सिंह पर फायरिंग की घटना को उसके बड़े भाई बिट्टू सिंह पर भुइयांडीह लिट्टी चौक पर हुई फायरिंग की घटना से जोड़कर जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मनोज लिकलिक का अपराधिक इतिहास रहा है. इधर, नन्हे ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पिछले चार दिनों से मनोज उसकी रेकी कर रहा था. वह जहां जाता था, मनोज उसके पीछे रहता था. फिलहाल मनोज फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मूनसिटी में फायरिंग की घटना को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कई थाना प्रभारियों की एक टीम गठित की है.