Advertisement
घाटशिला : तीन महिला समेत 15 ने किया देहदान
घाटशिला : घाटशिला की तीन महिलाओं समेत 15 लोगों ने रविवार को प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में मृत्यु के बाद देहदान की घोषणा की. अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो और रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एसडीओ संतोष कुमार गर्ग की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ. इसमें देहदान की घोषणा करनेवालों का फूल देकर […]
घाटशिला : घाटशिला की तीन महिलाओं समेत 15 लोगों ने रविवार को प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में मृत्यु के बाद देहदान की घोषणा की. अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो और रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से एसडीओ संतोष कुमार गर्ग की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ.
इसमें देहदान की घोषणा करनेवालों का फूल देकर स्वागत किया गया. मौके पर बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल में एक साथ इतने लोगों ने देहदान करने कानिर्णय इसके पूर्व नहीं लिया था. अभियान के सदस्यों ने यह निर्णय लेकर झारखंड के लिए उदाहरण पेश किया है. पूर्वी सिंहभूम का मेडिकल कॉलेज मृत्यु के बाद लोगों की देह नहीं लेता है. इसके लिए विधानसभा में मामला उठाऊंगा. ताकि, जमशेदपुर के मेडिकल कॉलेज में मृत्युपरांत लोगों का देह लिया जा सके. श्री षाड़ंगी ने 27 जुलाई 16 को पत्नी के साथ देहदान करने की ऑनलाइन घोषणा कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement