11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स: यूनियन के 16% के प्रस्ताव को प्रबंधन ने नहीं माना, 11.2% पर अड़ा, प्लांट हेड के साथ वार्ता विफल

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार के एक दिन के महाल्या ऑफर (16 % बोनस और 500 स्थायीकरण) को प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को ठुकरा दिये जाने से प्लांट हेड एबी लाल के साथ बोनस वार्ता विफल हो गयी. यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री के प्रस्ताव पर प्रबंधन 11.2 प्रतिशत से […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार के एक दिन के महाल्या ऑफर (16 % बोनस और 500 स्थायीकरण) को प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को ठुकरा दिये जाने से प्लांट हेड एबी लाल के साथ बोनस वार्ता विफल हो गयी. यूनियन के अध्यक्ष- महामंत्री के प्रस्ताव पर प्रबंधन 11.2 प्रतिशत से ज्यादा बोनस देने से इनकार कर दिया.

बोनस को लेकर प्रबंधन व यूनियन के बीच 13वें दौर की वार्ता समझौते की शक्ल नहीं लेने से प्रबंधन ने वरीय अधिकारियों की शनिवार की सुबह बैठक बुलायी है. बोनस वार्ता सफल नहीं होता देख मैनेजमेंट एकतरफा कर्मचारियों के एकाउंट में पैसा भेज सकती है. दलमा गेस्ट हाउस में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चली वार्ता में कंपनी के प्लांट हेड एबी लाल, महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, आइआर के अधिकारी प्रमोद कुमार और यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार मौजूद थे.

अध्यक्ष, महामंत्री के प्रस्ताव का यूनियन में विरोध शुरू : प्लांट हेड के साथ शुक्रवार को अध्यक्ष और महामंत्री के बोनस वार्ता करने की जानकारी मिलते ही ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों ने विरोध करना शुरू कर दिया. यूनियन के ऑफिस बियररों और कमेटी मेंबरों का कहना है कि वार्ता में पांचों सदस्यों को जाना चाहिये था और बोनस का प्रतिशत 19. 9 ही रखा चाहिये था, लेकिन अध्यक्ष- महामंत्री ने 16 प्रतिशत कैसे कहा. अध्यक्ष और महामंत्री ने यूनियन नेताओं को स्पष्ट किया कि वे प्लांट हेड के बुलावे पर जनरल ऑफिस के बजाये दलमा गेस्ट हाउस गये. महाल्या ऑफर के तहत केवल एक दिन के लिए 16 % बोनस और 500 स्थायीकरण का प्रस्ताव दिया था. समझौता नहीं होने पर यूनियन पूर्व की तरह 19. 9 प्रतिशत बोनस की मांग पर अडिग है. बिना ऑफिस बियररों की सहमति से बोनस पर हस्ताक्षर नहीं करेगी,लेकिन यूनियन नेताओं का आक्रोश कम नहीं हुआ.
ऑफिस बियररों ने दी बोनस वार्ता करने पर सहमति : शुक्रवार की सुबह यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक में बोनस वार्ता जारी रखने का निर्णय लिया गया. ऑफिस बियररों का कहना था कि किसी भी बात का हाल बातचीत से निकलेगा. एेसे में कर्मचारियों के हित में आगे भी बोनस वार्ता प्रबंधन के साथ जारी रखने का निर्णय लिया गया.
कमेटी मेंबरों ने वार्ता का किया विरोध
गुरुवार को प्रबंधन के साथ बोनस वार्ता करने का टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने शुक्रवार को कड़ा विरोध किया. कमेटी मेंबर प्रशांत मिश्रा, रवि जायसवाल, जसपाल सिंह, एचएस सैनी, वरुण सिंह, डीके झा, पीके सिंह, पीसी महतो, श्यामल चौधरी सहित कई कमेटी मेंबर दोपहर 12 बजे के करीब यूनियन ऑफिस पहुंचे और यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री से विरोध जताया. इन कमेटी मेंबरों का कहना था कि कमेटी मेंबरों से पहले बातचीत करना चाहिये था.
शनिवार को पूर्व में हो चुका है समझौता
टाटा मोटर्स में शनिवार का दिन अहम रहा है. इससे पूर्व के बोनस समझौता शनिवार को होते आये हैं. ऐसे में शनिवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि एक और दो अक्तूबर को कंपनी में अवकाश रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें