इससे पहले महिला चिकित्सक ने घटना के बाद होटल के सभी स्टाफ को एकत्रित कराया और फिर उसमे से एक युवक को पहचान कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने निताई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मामले की जांच कर रही डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार को निताई के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिसके बाद बुधवार को निताई को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया. घटना 13 सितंबर को दिन से साढ़े बारह बजे की है. पुलिस के मुताबिक महिला चिकित्सक अपने पति के साथ (पति भी डॉ है) ओड़िशा से शहर में चिकित्सकों के लिए आयोजित एक सेमिनार में शामिल होने आयी थी. घटना के दिन वह बाथरुम में थी. इस दौरान महिला चिकित्सक ने बाथरुम में लगे एडजॉस्ट फैन वाली जगह से किसी की परछायी नजर आयी. उन्हें संदेह हुआ कि किसी ने तांकझांक की. महिला चिकित्सक छत पर गयी, तो देखा कि तीन युवक नहा रहे हैं.
इसके बाद महिला ने होटल के अन्य कर्मचारियों को भी एकत्रित कर युवक की पहचान की. मामला दर्ज करने के बाद 14 सितंबर को महिला सुबह सेमिनार समाप्त होने के बाद वापस ओड़िशा चली गयी.