जमशेदपुर: दपू रेलवे के जीएम एके गोयल से रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी शिवजी शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को मिले. यूनियन के लोगों ने फूलों का गुलदस्ता देकर जीएम का स्वागत किया. साथ ही अपनी 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन जीएम श्री गोयल को सौंपा.
यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि टाटा मोटर्स में सभी बीमारी का इलाज नहीं होने के कारण रेलकर्मी को काफी परेशानी होती है, इसलिए रेलवे का रेफरल अस्पताल ब्रह्मानंद अस्पताल को बनाया जाये, ताकि रेलकर्मी का सही ढंग से इलाज हो सके. वहीं लोको रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की.
इस पर जीएम श्री गोयल ने इस काम को जल्द से जल्द शुरू कराने पर सहमति जतायी. श्री शर्मा ने महाप्रबंधक को टीए व ओटी का भुगतान जल्द से जल्द कराने, चक्रधरपुर रेल मंडल में रिक्त पदों को जल्द से जल्द पूरा करने, रेलवे अस्पताल में दवाई और विशेषज्ञ डॉक्टरों को अनुबंध पर फिर से लाने सहित कई समस्या से अवगत कराया गया. इस मौके पर मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहर लाल, अनंत प्रसाद, बीके ठाकुर, एमके सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.