11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीफोन पोल में दौड़ा करंट, बच्ची की मौत

जमशेदपुर: उलीडीह आदिवासी क्लब बिरसा रोड स्थित एक टेलीफोन के पोल में सोमवार की शाम करीब पांच बजे बिजली करंट दौड़ने से 9 वर्षीय लक्ष्मी कालिंदी की मौत हो गयी. लक्ष्मी मानगो गांधी मैदान स्थित गांधी मध्य विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा थी. हादसे के बाद लक्ष्मी को उसके पिता भोला कालिंदी बाइक पर […]

जमशेदपुर: उलीडीह आदिवासी क्लब बिरसा रोड स्थित एक टेलीफोन के पोल में सोमवार की शाम करीब पांच बजे बिजली करंट दौड़ने से 9 वर्षीय लक्ष्मी कालिंदी की मौत हो गयी. लक्ष्मी मानगो गांधी मैदान स्थित गांधी मध्य विद्यालय में कक्षा चौथी की छात्रा थी. हादसे के बाद लक्ष्मी को उसके पिता भोला कालिंदी बाइक पर बैठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
उलीडीह थाने में लक्ष्मी के पिता व बस्ती के अन्य लोगों ने बताया कि घटना युवराज गोप के परिजनों की लापरवाही के कारण हुई. उन लोगों लापरवाही के कारण ही टेलीफोन पोल में कंरट दौड़ा. आरोप है कि युवराज गोप ने बिजली का अवैध कनेक्शन ले रखा है. बिजली का तार टेलीफोन के पोल से लिपटा हुआ था. तार पुराना होने के कारण पोल में करंट दौड़ा, जिससे यह हासदा हुआ.

परिजनों ने युवराज के घर से परिजनों को थाने बुलवाने का संदेश भी भिजवाया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. फिलहाल, पुलिस लगाये गये आरोपों की जांच कर रही है. इधर, सूचना पाकर एमजीएम अस्पताल में भाजपा नेता विकास सिंह व आजसू नेता शंभूनाथ चौधरी भी पहुंच गये. सभी कार्रवाई की मांग पर काफी देरी तक एमजीएम अस्पताल में उलीडीह पुलिस से वार्ता कर रहे थे.

भागते हुए स्विटी आयी और बोली, छोटी को कुछ हो गया है मम्मी : सुमन कालिंदी ने बताया कि सोमवार की शाम को पौने पांच बजे के लगभग उसकी दूसरे नंबर की बहन लक्ष्मी कालिंदी (9 वर्ष) अपनी छोटी बहन (तीसरे नंबर वाली) स्विटी के साथ 15 कदम की दूरी पर रहने वाली फुआ के घर पर खेलने गयी थी. उस समय वह घर के बाहर में बर्तन साफ कर रही थी. मम्मी-पापा दोनों घर के अंदर थे. पांच मिनट के बाद स्विटी दौड़ते हुए घर आयी और चिल्लाने लगी कि मम्मी लक्ष्मी उर्फ छोटी को कुछ हो गया है. इसके बाद घर से मम्मी रूबी कालिंदी और पापा भोला कालिंदी दोनों दौड़ते हुए गये तो देखा कि छोटी को करंट लगा है. उसे उठाकर कमरे में चौकी पर लिटाया. लोगों की मदद से छोटी को बाइक से इलाज के लिए अस्पताल ले गये.
पत्नी को भी लगा था करंट : भोला. भोला कालिंदी ने बताया कि वह ठेकाकर्मी है. सोमवार की शाम को वह ड्यूटी से पहुंचकर घर के अंदर बैठा था. इस बीच टेलीफोन पोल में करंट दौड़ने के कारण बेटी लक्ष्मी को करंट लगा है, इसकी सूचना पाकर उसकी पत्नी रूबी कालिंदी बचाने गयी तो उसे भी करंट लगा. बाद में उसने जाकर बेटी को पोल से हटाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गया. लक्ष्मी के जाने के बाद दो बेटी और एक बेटा बचे हैं.
छह माह से कटी है लाइट : युवराज गोप की बेटी नेहा गोप के मुताबिक उनके घर की लाइन बिजली विभाग द्वारा छह माह पहले काट दी गयी थी. पोल में कई घरों की बिजली के तार बंधे हैं. किसका तार टेलीफोन खंभे से सटा था, हमें क्या मालूम. हमलोगों पर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं. घर के सामने खंभा होने का कुछ लोग फायदा उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें