Advertisement
बिजली विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम
जमशेदपुर. मजदूर नेता राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने इस अवधि में स्थिति नहीं सुधरने पर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी. लोडशेडिंग के नाम पर रात के वक्त बिजली कटौती बंद करने तथा बहुत जरूरी होने पर ही बिजली बंद […]
जमशेदपुर. मजदूर नेता राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. उन्होंने इस अवधि में स्थिति नहीं सुधरने पर ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी. लोडशेडिंग के नाम पर रात के वक्त बिजली कटौती बंद करने तथा बहुत जरूरी होने पर ही बिजली बंद काटने की बात कही. रात में लोडशेडिंग से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है, घर के काम भी प्रभावित होते हैं.
प्रभावित इलाके : सरजामदा, पुराना बस्ती, निधि टोला, बांस टोला, घंटी टोला, बावनगोड़ा, सोपोडेरा, गदड़ा, छोटागोविंदपुर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, शंकरपुर व आस-पास का समूचा इलाका.
ये शामिल थे : प्रदर्शन में मजदूर नेता श्री पांडेय के अलावा सविता चंद्रपाल, दीधा चंद्रपाल, परमेश्वर मुखी, कवि गोराई, माधवी, नंदिनी कर्मकार, राधेश्याम, सिंटू, प्रमिला भगत, सोनाली बिसोई, सुमित्रा ओझा, छोटू गोराइ, जसपाल के अलावा सरजामदा, पुराना बस्ती, निधि टोला, बांस टोला, घंटी टोला, बावनगोड़ा के लोग मौजूद थे.
सरजामदा समेत करनडीह सब डिवीजन क्षेत्र में लोड शेडिंग नहीं की गयी तो बिजली के तार गल कर टूट जायेंगे. वर्तमान सिस्टम में डिमांड के मुताबिक 24 घंटे बिजली आपूर्ति की स्थिति नहीं है. इस कारण रात के पीक आवर में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
एनके मित्रा, विद्युत एसडीओ, करनडीह सब डिवीजन.
गोलमुरी पावर ग्रिड से सरजामदा पावर सब स्टेशन तक करीब चार किलोमीटर तार (कंडक्टर) जल्द बदला जायेगा. कंडक्टर पुराना होने के कारण बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है. सरजामदा सब स्टेशन पर प्रदर्शन अौर बिजली आपूर्ति बाधित करने को गंभीरता से लिया गया है.
अमित कुमार शर्मा, प्रभारी विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement