इसके अलावा उनसे बाजार प्रांगण की सड़क का निर्माण कराने, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था कराने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने तथा बाजार प्रांगण में रियायती दर पर कैंटीन की व्यवस्था कराने की मांग की. उन्होंने मंंडी का शुल्क 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये प्रति वर्गफीट किये जाने की ओर उनका ध्यान दिलाते हुए व्यापारियों की सुविधाएं बढ़ाने की भी मांग की गयी. एसडीओ ने शिष्टमंडल को समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया.
कहा कि जलापूर्ति के लिए डीप ट्यूबवेल का प्रस्ताव भेजा गया है उसे मूर्तरूप प्रदान कर दिया जायेगा. उन्होंने आवंटन मिलने पर बरसात के बाद दुकानों की छतों पर टारफेल्ट लगाने की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया. बाजार प्रांगण में बहुमंजिली दुकानें बनवाने के लिए नक्शा तैयार करा कर उसे प्रारूप में शामिल करने का भी आश्वासन दिया.