जमशेदपुर : जमशेदपुर में पदस्थापित सिपाही सोनेलाल सोरेन की पत्नी बड़कीमुणी देवी (45 वर्ष) की धनबाद में हत्या कर शव को फेंक दिया गया. महिला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दोंदो गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव गांडेय थाना क्षेत्र के सिजुआ हाल्ट के समीप मैदान से बरामद किया है. शरीर पर कपड़े नहीं थे. उसके शरीर व चेहरे पर जख्म के कई निशान मिले हैं. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि महिला कीदुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
सूचना पाकर पहुंचे सोनेलाल सोरेन ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी शुक्रवार को घर से निकली थी और उसके बाद घर नहीं लौटी. सूचना पाकर गांडेय थाना प्रभारी सलाउद्दीन खान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.