जमशेदपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार पुलिस की टीम शहर पहुंच गयी है. शुक्रवार की रात िबहार की विशेष राज्य सुरक्षा बल की टीम कमाडेंट विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहर पहुंची. विशेष राज्य सुरक्षा बल की टीम ने उलियान शहीद स्थल, गोपाल मैदान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा की तैयारी की जानकारी ली. शाम में बिहार पुलिस की टीम ने जमशेदपुर के स्पेशल ब्रांच के डीएसपी आरके सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल व शहीद स्थल का मुआयना किया था.
Advertisement
पुख्ता सुरक्षा के बीच शहर में होंगे नीतीश
जमशेदपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार पुलिस की टीम शहर पहुंच गयी है. शुक्रवार की रात िबहार की विशेष राज्य सुरक्षा बल की टीम कमाडेंट विजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में शहर पहुंची. विशेष राज्य सुरक्षा बल की टीम ने […]
इससे पहले सुबह भी सोनारी के पूर्व थाना प्रभारी अौर वर्तमान में बिहार में सीएम सिक्यूरिटी में तैनात इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उलियान स्थित निर्मल महतो के समाधि स्थल अौर गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. टीम ने उलियान स्थित घर जाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो से मुलाकात की जहां शनिवार को नीतीश कुमार जायेंगे. बिहार पुलिस की टीम ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा से मुलाकात की अौर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. बिहार पुलिस की टीम के साथ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू भी मौजूद थे.
जमशेदपुर में रहेगी नीतीश की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था. नीतीश कुमार के शहर आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वे जहां-जहां जायेंगे, वहां दंडाधिकारियों के साथ ढाई सौ से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement