जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) में फिर से दस एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की इंट्री करायी गयी है. छह मेंटेनेंस और चार ऑपरेशन के कर्मचारियों की पोस्टिंग वहां कर दी गयी है.
लिहाजा, इसको लेकर विरोध के स्वर तेज हो गये हैं. बताया जाता है कि आरसीएस सेक्शन में छह को डाला गया है. एनएस ग्रेड की इंट्री होने से जूनियर एसोसिएट्स का प्रोमोशन प्रभावित होता नजर आ रहा है. पूर्व में इस बात पर समझौता हुआ था कि एक एनएस ग्रेड और दो डाउन द लाइन यानी पुराने एसोसिएट्स का प्रोमोशन कराया जायेगा, जिसके आधार पर ही वैकेंसी को भरने की घोषणा की गयी थी. लेकिन इसके विपरित यह कदम उठाया गया है. इससे जूनियर एसोसिएट्स के प्रोमोशन पर असर पड़ेगा और एनएस ग्रेड से ही वैकेंसी को भर दिया जायेगा. इसकी जानकारी डिपार्टमेंट में मिलने से ही हड़कंप मच गया है.
सीआरएम में बेहतर प्रोडक्शन के लिए केक कटिंग. सीआरएम में बेहतर प्रोडक्शन के लिए डिप्टी वीपी सुधांशु पाठक ने केक काटा. इस मौके पर सीआरएम के कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी गयी इस मौके पर सीओएमएम एन राजेश, अनिल पुजारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.