14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकाकर्मी बेमियादी हड़ताल पर

जमशेदपुर : स्थायीकरण, समान कार्य के बदले समान वेतन, कंपनी में कैंटीन की व्यवस्था एवं श्रम नियमों को लागू करने की मांग को लेकर टीएसपीडीएल अस्थायी कर्मचारी संघ के बैनर तले ठेकाकर्मी मंगलवार से कंपनी गेट के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. ठेका कर्मियों ने कहा कि कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व […]

जमशेदपुर : स्थायीकरण, समान कार्य के बदले समान वेतन, कंपनी में कैंटीन की व्यवस्था एवं श्रम नियमों को लागू करने की मांग को लेकर टीएसपीडीएल अस्थायी कर्मचारी संघ के बैनर तले ठेकाकर्मी मंगलवार से कंपनी गेट के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये. ठेका कर्मियों ने कहा कि कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जब तक प्रबंधन से मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मंगलवार को भी यूनियन के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, अमन ने ठेकाकर्मियों से हड़ताल समाप्त करने को कहा, लेकिन ठेका कर्मी नहीं माने. इधर, ठेका कर्मियों के छठे दिन हड़ताल पर रहने से टीएसपीडीएल के बारा प्लांट का प्रोडक्शन काफी कम हो गया है.
तीन शिफ्ट में धरना देंगे कर्मी
मंगलवार से टीएसपीडीएल के ठेका कर्मी तीन शिफ्ट में कंपनी के तीनों गेट के आगे धरना देंगे. तीनों गेट पर तीनों पॉली में 30-30 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि बाहरी कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया तो वे विरोध करेंगे.
सीआर से आये कर्मी को कंपनी जाने से रोका : मंगलवार को सीआर प्लांट से आये चार कर्मचारियों को ठेका मजदूरों ने कंपनी में प्रवेश करने से रोक दिया. इधर कर्मचारी भी प्रतिदिन 12 घंटे कार्य करने से इनकार करने लगे हैं. पहले ही सीआर प्लांट के कर्मचारियों ने बारा प्लांट जाने से इनकार कर दिया है.
दिन भर चलता रहा बैठकों का दौर . मंगलवार को प्रबंधन -यूनियन के बीच हड़ताल को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा, लेकिन आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में वार्ता करने की मांग से ठेकाकर्मियों से वार्ता नहीं हो सकी. ठेका कर्मचारियों ने कहा कि अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय अगर गंभीरता से इस मामले में हस्तक्षेप करे तो एक दिन में हड़ताल समाप्त हो जायेगा.
60 की जगह खाली हो रही मात्र पांच गाड़ी
हड़ताल के कारण बारा प्लांट में उत्पादन प्रभावित हुआ है. कंपनी सूत्रों के अनुसार एनसीटीएल, बेबी सीलिटर और जीआरएम से उत्पादन बंद हो गया है. प्रतिदिन टाटा स्टील से बारा प्लांट में ए शिफ्ट में 60 गाड़ी खाली होती थी. जो घटकर एक शिफ्ट में 4-5 गाड़ी पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें