जमशेदपुर: जिलाध्यक्ष हाजी फिराेज खान के संगठन छाेड़ते ही झाविमाे में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हाे गयी है. मंगलवार काे झारखंड विकास युवा माेरचा के केंद्रीय सचिव बंटी सिंह, झाविमाे जिला सचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, संगीता शर्मा, वीरेंद्र चाैबे, रणबीर मंडल के नेतृत्व में दाे साै से अधिक कार्यकर्ताआें ने झाविमाे काे गुडबाय कर दिया.
भालुबासा जंबाे टावर में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए बंटी सिंह ने कहा कि झाविमाे के निर्माण काल, जब काेडरमा से बाबूलाल मरांडी ने लाेकसभा का उपचुनाव ताला चाबी छाप पर लड़ा था, तब से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें युवा माेरचा में बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गयी. बंटी ने कहा कि अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं आैर समयाभाव के कारण वे अपने पद आैर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
संगठन छाेड़नेवालाें में संतन कुमार, नवलेश कुमार, क्रांति महंती, रमन मूर्ति, बाबू, राजा दास गुप्ता, विशु राव, गजेंद्र सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, अकाश प्रसाद, अविनाश साहनी, रमन चंद्र ठाकुर, प्रवीण सिंह, साेनू रजक, अनु रजक, विमलेश रजक, हराधन मंडल, धर्मवर मंडल, अशाेक भुइयां, रमेश जायसवाल, रंजन ठाकुर, अनिल शर्मा, विकास दास, संजय हजारी, दिनेश राव, रवि राव, ज्याेति पंडा, कमलेश शर्मा समेत सैकड़ाें लाेगाें के नाम शामिल हैं.
संवाददाता सम्मेलन के दाैरान कृष्णामूर्ति, धर्मेंद्र प्रसाद समेत अन्य काफी सहयाेगी माैजूद थे जिन्हाेंने कुछ दिन पूर्व झाविमाे से नाता ताेड़ा है.