चक्रधरपुर प्रखंड के घाघराघाट निवासी 19 वर्षीय पीड़िता अपनी 17 वर्षीय सहेली के साथ सोमवार की रात (29 अगस्त) जन्माष्टमी मेला घूमने आयी थी. रात 10 बजे मेला खत्म होने के बाद दोनों अपने घर लौट रही थीं. इस दौरान पूर्व परिचित टपकोचा निवासी माझी बोदरा उर्फ सूरज ने उन्हें फोन कर अपनी स्कूटी से घर छोड़ने की बात कही.
दोनों उक्त युवक के साथ स्कूटी पर बैठ गयीं. युवक उन दोनों को चैनपुर गांव के बदले चाईबासा रोड की ओर ले जाकर कियापता रोड में मुड़ गया. लड़कियों ने इसका विरोध किया. इसके बावजूद माझी बोदरा दोनों को कियापता से एक किमी दूर सुनसान इलाका में ले गया. यहां पहले से दो युवक मौजूद थे. इसके बाद पीछे से एक मोटरसाइकिल पर चार युवक पहुंचे. सातों युवकों ने दोनों लड़कियों के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी. इसी दौरान पीड़िता की 17 वर्षीया सेहली किसी प्रकार युवकों से पीछा छुड़ाकर झाड़ियों के सहारे भाग निकली. इसके बाद सातों युवकों ने पीड़िता के साथ रातभर दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.