13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायल में जेकेएस के छात्रों का सिर फोड़ा

जमशेदपुर: मानगो स्थित पायल टाकीज में फिल्म देखने आये जेकेएस कॉलेज के दो छात्रों (इंटर के) की वहां के कर्मचारियों ने जम कर पिटाई की. घायल छात्र शादिक अख्तर और जाहिद अली का इलाज गुरुनानक अस्पताल में कराया गया. दोनों को सिर पर गंभीर चोट लगी है. सूचना पाकर झाविमो जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सोनू खान, […]

जमशेदपुर: मानगो स्थित पायल टाकीज में फिल्म देखने आये जेकेएस कॉलेज के दो छात्रों (इंटर के) की वहां के कर्मचारियों ने जम कर पिटाई की. घायल छात्र शादिक अख्तर और जाहिद अली का इलाज गुरुनानक अस्पताल में कराया गया.

दोनों को सिर पर गंभीर चोट लगी है. सूचना पाकर झाविमो जिलाध्यक्ष फिरोज खान, सोनू खान, परवेज खान समेत आजसू व अन्य कई पार्टी के नेता पहुंचे. सभी ने टाकीज के गेट पर ताला लगा दिया और कर्मचारियों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा करने लगे. डीएसपी वीरेंद्र यादव ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. शादिक के बयान पर टाकीज के कर्मचारी तिवारी समेत चार-पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सूचना पाकर मानगो, उलीडीह, आजादनगर की पुलिस भी पहुंच गयी थी.

क्या है घटना . आलीशान टावर रोड नंबर 9 निवासी शादिक अपने दोस्त जाहिद के साथ गुरुवार को सुबह 9.15 बजे पायल टाकीज में शो देखने गया था. उसने बताया कि इंटरवल के समय दोनों नाश्ता करने बाहर निकले. पुन: अपनी सीट पर बैठ गये. कुछ देर बाद तिवारी नामक स्टाफ अन्य कर्मचारियों के साथ आया और सीट से उठने को कहा. टिकट दिखाने के बाद भी कर्मचारियों ने अपशब्द कहा. फिल्म खत्म होने पर दिन के 12 बजे दोनों बाहर निकल रहे थे. इस बीच तिवारी ने अपने सहयोगियों संग घेर लिया और लाठी डंडा से हमला किया. जिससे दोनों का सिर फट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें