11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसदों को वीआइपी सुविधा से डॉ अजय नाराज

जमशेदपुर: डीजीसीए द्वारा सांसदों एवं जजों के लिए निजी एयरलाइंस में वीआइपी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये जाने पर सांसद डॉ अजय कुमार ने नाराजगी जतायी है. सांसद ने पीएम डॉ मनमोहन सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ एवं डीजीसीए के निदेशक प्रभात कुमार को पत्र लिख कर कहा है […]

जमशेदपुर: डीजीसीए द्वारा सांसदों एवं जजों के लिए निजी एयरलाइंस में वीआइपी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये जाने पर सांसद डॉ अजय कुमार ने नाराजगी जतायी है.

सांसद ने पीएम डॉ मनमोहन सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ एवं डीजीसीए के निदेशक प्रभात कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि देश में समान नियम-कानून लागू हैं, फिर आम एवं वीआइपी में अंतर क्यों किया जाता है? र सांसदों और जजों के लिए निजी एयर लाइंस में मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने की बात बेमानी है.

सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग. सांसद ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी को पत्र लिख कर राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत बनने वाली मुर्गागुट्ट चौक से डोमजुड़ी सीमा तक, गदड़ा से छोलागोड़ा , छोटा गदड़ा, तुपुडांग, जसकनडीह तक की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें