जमशेदपुर : साकची स्थित होटल केनेलाइट में रविवार को इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियेट्रिक (आइएपी) का वार्षिक सम्मेलन रविवार को आयोजित किया जा रहा है. सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले सम्मेलन में देश के अन्य राज्यों से डॉक्टर भाग ले रहे है. शनिवार को होटल केनेलाइट में आयोजित प्रेसवार्ता में आइएपी के डॉक्टर मिथिलेश कुमार, डॉ जॉय भादुरी व डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सम्मेलन में डॉक्टर ए झा (पटना),
डाॅ अंजन दास (कोलकाता), डॉ ए राय, (बोकारो ) व डॉ रौनक (मुंबई ) से भाग लेने आ रहे है. इन लोगों के द्वारा जिले में फैल रहे डेंगू, जापानी बुखार सहित अन्य बरसाती बीमारियों पर चर्चा करते हुए बच्चों का ओपीडी में इलाज कैसे करें इसकी जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही ओपीडी में आने वाले शिशु की जांच, मरीज को भरती करने की जरूरत है अथवा नहीं, आदि की जानकारी दी जायेगी. सम्मेलन में किस बीमारी के लिए क्या टीका उपलब्ध है इस पर भी चर्चा होगी.