यहां एक सीट के लिए नौ उम्मीदवार थे. सिक्यूरिटी विभाग की सीटअहम थी, क्योंकि टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के रिटायर होने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इधर, चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में पूरी पारदर्शिता बरती गयी.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन उपचुनाव: वोटरों में दिखा उत्साह, 90 फीसदी वोट पड़े, नवीन व जीतेंद्र बने कमेटी मेंबर
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में दो सीट के लिए हुए उपचुनाव में एचएसएम से नवीन रंजन व सिक्यूरिटी विभाग से जीतेंद्र शर्मा कमेटी मेंबर चुने गये. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. एक सीट के लिए एचएसएम में जबकि सिक्यूरिटी विभाग के एक सीट के लिए टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में मतदान हुआ. […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में दो सीट के लिए हुए उपचुनाव में एचएसएम से नवीन रंजन व सिक्यूरिटी विभाग से जीतेंद्र शर्मा कमेटी मेंबर चुने गये. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. एक सीट के लिए एचएसएम में जबकि सिक्यूरिटी विभाग के एक सीट के लिए टाटा स्टील के स्टीलेनियम हॉल में मतदान हुआ.
मतदान के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में मतगणना हुई, जहां से विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी. चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी गयी. इस दौरान मैनेजमेंट के भी अधिकारियों को तैनात किया गया था. एचएसएम में एक सीट के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे. कुल 70 में से 68 लोगों ने मतदान किया. सिक्यूरिटी में 526 में से 442 लोगों ने मतदान किया.
उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
यह जीत पूरे विभाग की है. जिस आस्था के साथ सिक्यूरिटी के सहयोगियों ने मुझे चुना, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा
-जितेंद्र कुमार शर्मा, कमेटी मेंबर, सिक्यूरिटी विभाग
आरओ फाइनल करायेंगे
चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता एचएसएम में एक साल से लंबित री-ऑर्गेनाइजेशन को फाइनल कराना और रिक्त पदों को भरवाने की रहेगी.
-नवीन रंजन, कमेटी मेंबर, हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम)
नये कमेटी मेंबरों का स्वागत
नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों का टीम में स्वागत है. हमें पूरी उम्मीद है कि नये सदस्य मजदूर हित में काम करेंगे और यूनियन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग देंगे.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
चुनाव कमेटी में शामिल थे : एचके सिंह, जे आदिनारायण, एके गुप्ता, मनोरंजन तिवारी, शशांक मंजर, वीएन सिंह व अश्विनी मिश्रा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement