13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: रघुनाथ पांडेय का अभिनंदन करना महंगा पड़ा कमेटी मेंबर को नोटिस

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में कमेटी मेंबर अरुण श्रीवास्तव को भी प्रबंधन की ओर से नोटिस दिया गया है. श्री श्रीवास्तव ने पिछले दिनों ही जुस्को श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष बनने पर रघुनाथ पांडेय का सिदगोड़ा में अभिनंदन किया था. […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में कमेटी मेंबर अरुण श्रीवास्तव को भी प्रबंधन की ओर से नोटिस दिया गया है. श्री श्रीवास्तव ने पिछले दिनों ही जुस्को श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष बनने पर रघुनाथ पांडेय का सिदगोड़ा में अभिनंदन किया था.

श्री श्रीवास्तव के खिलाफ केबुल ऑपरेशन में शामिल होने का आरोप लगा है, जिसके लिए उनसे जवाब मांगा गया है. श्री श्रीवास्तव को इससे पहले सिंटर प्लांट में ट्रांसफर कर दिया गया था. उन्होंने इससे पहले डिमना में रघुनाथ पांडेय के समर्थन में एक पार्टी दी थी.

रघुनाथ समर्थकों पर हो रही कार्रवाई. टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के समर्थकों तथा उनके समर्थक कमेटी मेंबरों पर किसी न किसी बहाने कार्रवाई की जा रही है या नोटिस दिया जा रहा है. कमेटी मेंबर धर्मेद्र उपाध्याय को इससे पहले नोटिस दिया जा चुका है. पीएन सिंह के खिलाफ बयान देने वाले लालबाबू उपाध्याय को भी नोटिस दिया गया है. इसके अलावा टय़ूब कंपनी के सुशील कुमार का दो इंक्रीमेंट काटा जा चुका है. रघुनाथ पांडेय के भाई बिनोद पांडेय का विभाग साइंटिफिक सर्विसेज से हटाकर उसी विभाग के दूसरे यूनिट एलडी 2 में ट्रांसफर कर दिया गया. सिंटर प्लांट के कमेटी मेंबर मंजीत सिंह, टय़ूब डिवीजन के कमेटी मेंबर दर्शन सिंह बावरा के खिलाफ भी जांच शुरू की गयी है. सिंटर प्लांट के ही विभूति मिश्र के खिलाफ भी जांच शुरू की गयी है. कुछेक कमेटी मेंबरों पर कार्रवाई की तलवार लटकायी गयी थी, जिसको बाद में बदला गया. इसमें नितेश राज, शिवमंगल सिंह और वी शंकर राव बड्ड शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें