जिले विभिन्न प्रखंडों में निर्धारित केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि सभी छात्र-छात्राओं का आधार पंजीयन सुनिश्चित किया जा सके. सुविधा उपलब्ध कराये जाने के बाद आधार पंजीयन कराना बीइइओ, शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी की जिम्मेवारी होगी. उसके बाद यदि किसी बच्चे का आधार पंजीयन नहीं हो पाता है, तो संबंधित कर्मी जिम्मेवारी होंगे व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि वेतन भुगतान पर रोक लगाये जाने के पश्चात अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य संगठनों ने आधार पंजीयन में आ रही समस्या को उठाते हुए वेतन भुगतान की मांग की थी. वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस सबंध में उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री के आप्त सचिव तक से शिकायत की थी.