जमशेदपुर: टाटा कमिंस के कर्मचारियों का दल मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के रांची आवास पर पहुंचा. कर्मचारियों ने अपनी बातें रखीं. मंत्री के स्तर पर हुई वार्ता में लिये गये फैसले को भी प्रबंधन के नहीं माने जाने की शिकायत की.
मंत्री ने टाटा कमिंस प्रबंधन को बुधवार को सुबह नौ बजे अपने आवास पर बुलाया है, जहां इस संबंध में बैठक होगी. मंत्री ने कर्मचारियों को अपने आवास पर ठहराया है.
इधर, कर्मचारियों द्वारा कैंटीन का बहिष्कार जारी है. कर्मचारी डय़ूटी पर तो आते हैं, लेकिन वे कैंटीन में खाना नहीं खा रहे हैं. काफी कम कर्मचारी काम पर आ रहे हैं, जिनको लेकर आवश्यक कदम उठाने से भी मैनेजमेंट परहेज कर रहा है.