इस दौरान विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि एबीएम कॉलेज में लॉ की परीक्षा के लिए लागू निषेधाज्ञा के बावजूद जेसीएम द्वारा प्रदर्शन किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिषद ने वीमेंस कॉलेज में आयोजित होने वाले प्रथम ग्रेजुएशन डे में गाउन के उपयोग पर भी विरोध जताया.
पत्र में कुलपति से इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गयी. चेतावनी दी गयी कि कार्रवाई नहीं होने पर परिषद आंदोलन को बाध्य होगा. प्रदर्शन में परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, महानगर संगठन मंत्री राजीव रंजन, महानगर मंत्री सूरज कुमार सिंह, चंद्रभूषण, सागर राय, अभिषेक, श्वेता, कोमल, शुभम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.