पुराना कोर्ट स्थित जिला अभियोजन पदाधिकारी का कार्यालय और मालखाना की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है. मालखाना में भारी मात्रा में बहुमूल्य सामान, जब्त हथियार और आग्नेयास्त्र हैं, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किये गये हैं. बेकार हो चुके सामानों की वर्षों से नीलामी नहीं हुई है, जिसके चलते यत्र-तत्र सामान बिखरे हुए हैं.
चोरी करते पकड़े गये थे चार लोग
पिछले दिनों मालखाना से चोरी कर भाग रहे चार लोगों को स्थानीय लोगों की तत्परता से पकड़ा गया था.
सुरक्षाकर्मियों को दी गयी चौकीदारी
ट्रेजरी के दस्तावेजों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को ही मालखाना की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है.
रात के वक्त एक चौकीदार के भरोसे ट्रेजरी और मालखाना दोनो रहता है. चौकीदार सिर्फ आगे की ओर ही सुरक्षा कर सकते हैं,लेकिन पीछे की ओर टूटी हुई खिड़कियां हैं, जहां से कोई भी घुसकर माल टपा सकता है.
नये कोर्ट में नहीं मिल पायी जगह
पुराना कोर्ट के पास मालखाना वर्षों पुराना है. वहां जब कोर्ट चलता था, तभी से मालखाना वहां है.
करीब दस साल में नये कोर्ट में मालखाना क२े लिए जगह नहीं मिली.
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की कोशिश हो रही है. बिष्टुपुर पुलिस के सहयोग से ट्रेजरी के गार्ड को ही सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. कोशिश है कि जो मामले निष्पादित हो चुके हैं, उनके सामानों को नीलाम कर दिया जाये. अवैध हथियारों के निस्तारण की भी व्यवस्था होगी. मालखाना को नया कोर्ट में लाने की कोशिश हो रही है. -जयप्रकाश, जिला अभियोजन पदाधिकारी