11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बनेगा केरोसिन मुक्त : सरयू

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य को प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में कर्नाटक की तर्ज पर झारखंड को केरोसिन मुक्त बनाया जायेगा. प्रयोग के तौर पर यहां के तीन शहरों (अनुभाजन क्षेत्र) को चुना गया है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जमशेदपुर, रांची अौर धनबाद में इसका ट्रायल होगा. सोमवार को […]

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि राज्य को प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में कर्नाटक की तर्ज पर झारखंड को केरोसिन मुक्त बनाया जायेगा. प्रयोग के तौर पर यहां के तीन शहरों (अनुभाजन क्षेत्र) को चुना गया है. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जमशेदपुर, रांची अौर धनबाद में इसका ट्रायल होगा. सोमवार को मानगो टैंक रोड स्थित पोद्दार भवन में पत्रकारों से बातचीत में श्री राय ने कहा कि सरकार की सोच है कि लोग केरोसिन के बदले गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करें. सरकार गरीबों को भी गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.
सात जिलों में लागू होगी डीबीटी
श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर में राशनिंग से जुड़े 90 फीसदी लोगों को आधार से लिंक किया जा चुका है. राशनिंग में सब्सिडी की राशि लाभुक के सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सात जिलों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर) लागू किया जा रहा है.
ठेला वेंडरों को पीडीएस दुकान : सरयू राय ने कहा कि केरोसिन तेल ठेला वेंडर को पीडीएस की दुकान दी जायेगी.
अहर्ता नहीं रखने वाले लाभुकों का राशन कार्ड रद्द होगा : श्री राय ने कहा कि पीएचएच अौर अंत्योदय श्रेणी में अहर्ता नहीं रखने वाले लाभुकों का राशन कार्ड रद्द होगा. इसके लिए जनसेवक से लेकर डीसी से एक-एक प्रखंड, अक्षेस इलाके में सघन जांच करेंगे. पकड़े जाने पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी अौर अबतक उठाये खाद्यान्न का बाजार मूल्य से जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके लिए जरूरी निर्देश दिये गये है.
स्वरोजागर का प्रशिक्षण ले स्वावलंबी बनी : जाकिरनगर निवासी रेशमा ने प्रशिक्षण लेने अौर स्वरोगार करने के अनुभव को कार्यक्रम में साझा किया. रेशमा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह बनाकर डेढ़ लाख रुपये ऋण लेकर उन्होंने काम शुरू किया. इससे उनके साथ काम करने वाले को 5-6 हजार रुपये मासिक कमा रही है. मंत्री राय ने उनके कार्यों को देखने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें