Advertisement
चोर गिरोह के सदस्य के परिवार ने उगली पूरी कहानी
नरवा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हितकु पंचायत क्षेत्र के खुकड़ाडीह गांव के दो घरों में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता दिखायी. गांव के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को साथ लेकर हितकु गांव से शंकर पात्रो को उठाया और उसे खुकड़ाडीह गांव में मूढ़ी फैक्टरी लाया गया. यहां चोरी के […]
नरवा. सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हितकु पंचायत क्षेत्र के खुकड़ाडीह गांव के दो घरों में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता दिखायी. गांव के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को साथ लेकर हितकु गांव से शंकर पात्रो को उठाया और उसे खुकड़ाडीह गांव में मूढ़ी फैक्टरी लाया गया. यहां चोरी के बारे में जानकारी ली गयी.
पूछताछ में शंकर पात्रो ने बताया कि उसका बेटा सूरज, आदित्यपुर निवासी अर्जुन, उलियान कदमा निवासी तारक तथा श्रीनाथ उसके पाास आये था. इसके बाद शक के आधार पर ग्रामीण पुलिस को साथ लेकर शंकर पात्रो के घर की तलाशी लेने हितकु पहुंचे. उसके घर के आंगन की झाड़ी से एक वायर कटर, तलवार और एक भुजाली बरामद की गयी. कुछ देर बाद हितकु गांव से खबर मिली कि उनके परिवार के अन्य लोग बस में बैठकर भागने के चक्कर में हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस को साथ लेकर ग्रामीणों ने आरोपी शंकर, उनकी पत्नी, बेटी, नाती, एक बेटा सहित पूरे परिवार को खुकड़ाडीह लेकर आये.
शंकर पात्रो का बेटा आकाश पात्रो (16) ने भी अपने बड़े भाई का नाम का खुलासा किया. वहीं शंकर पात्रो की बेटी चांदनी पात्रो व अन्य महिलाओं से स्थानीय पंचायत की मुखिया शांखो मुर्मू व जिला परिषद चेयरमन बुलूरानी सिंह ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चांदनी पात्रो के पास से आठ सिम व दो मोबाइल बरामद किया गया. इनके मोबाइल से नंबर ट्रेस कर पुलिस ग्रामीणों के साथ हाता कूच कर गयी, जहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी के विरोध में थाना प्रभारी को हटाने की मांग
इधर, हितकु पंचायत क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण परेशान हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारी के समक्ष सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव के विरोध में नारा लगाये और उन्हें हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि सुंदरनगर थाना प्रभारी सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. शनिवार की देर शाम को गांव के लोग थाना पहुंच कर कार्रवाई करने की मांग की.
गांव के कुछ लोग और दूसरे थाना क्षेत्र के चोर गिरोह ने मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गिरोह के कुछ लोगों के नाम के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. टीम बना कर छापामारी जारी है. जल्द ही चोर गिरोह का पुलिस खुलासा करेगी.
विमल कुमार, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर
संजय के घर से चोरी सामान : स्कूटी (जेएच05एवाई/8147), सोने का हार-2, सोने की चेन-4, सोने की कानबाली-4 जोड़ा, सोने की अंगूठी-5 पीस, नकद-3.20 लाख रुपये, लैपटॉप-1 पीस, नया मोबाइल- 20 पीस, पुराना मोबाइल-5 पीस, मदन के घर से हुई चोरी : बाइक संख्या (जेएच05एइ/6099), मदन दास के भाई हरी दास का 4,000 तथा मोहन दास का 3000 हजार सहितकई सामान .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement