Advertisement
विजय : चलता-फिरता ट्राइबल शादी डॉट कॉम
अपनी सभ्यता और संस्कृति से जिसे लगाव होता है, वह अपनी तरह से उसकी रक्षा करने की हरसंभव कोशिश करता है. ऐसे ही एक शख्स हैं विजय बारी. आदिवासी समाज के चलते-फिरते शादी डॉट कॉम. वह सिर्फ उन लोगों की मैच मेकिंग करते हैं, जो पारंपरिक तरीके से शादी करते हैं. दशमत सोरेन जमशेदपुर : […]
अपनी सभ्यता और संस्कृति से जिसे लगाव होता है, वह अपनी तरह से उसकी रक्षा करने की हरसंभव कोशिश करता है. ऐसे ही एक शख्स हैं विजय बारी. आदिवासी समाज के चलते-फिरते शादी डॉट कॉम. वह सिर्फ उन लोगों की मैच मेकिंग करते हैं, जो पारंपरिक तरीके से शादी करते हैं.
दशमत सोरेन
जमशेदपुर : युवाओं को आनेवाला कल कहा जाता है, क्याेंकि उसमें हर असंभव काम को संभव करने की क्षमता होती है. उसमें जोश होता है, जुनून होता है. ऐसे ही आदिवासी युवक हैं विजय बारी. वे अपने इनोवेटिव आइडिया से दो घरों को जोड़ते हैं. समाज की परंपराओं को बचाने का भी प्रयास करते हैं. बारीडीह के रहनेवाले विजय बारी पूरे कोल्हान में ट्राइबल शादी डाॅट कॉम के नाम से जाने जाते हैं. शादी-विवाह कराने की उनकी कोई वेबसाइट नहीं है. वे खुद चलता-फिरता शादी डॉट कॉम हैं.विजय वैवाहिक संबंध जोड़ने का काम करते हैं. विवाह योग्य युवक-युवती के परिजन उनसे संपर्क करते हैं.
वे उनके पास जमा युवक-युवतियों के बायो-डाटा संबंधित परिजनों को दिखाते हैं. परिजन उनमें से अपनी पसंद के वर-वधु का चयन कर लेते हैं. इससे परिजनों का गांव-गांव घूमने और वर या वधु के बारे में जानकारी जुटाने में लगनेवाला समय बच जाता है. दूर शहर में सर्विस करनेवाले युवाओं के लिए तो विजय सबसे मुफीद शख्सीयत हैं. मिनटों में कई वर-वधु का बायोडाटा उन्हें मिल जाता है.
विजय बारी बताते हैं कि विवाह योग्य युवक-युवती के परिजन उनके पास अपने बेटे या बेटी का बायोडाटा जमा कर जाते हैं. वह जरूरत के मुताबिक ज्यादा या कम पढ़ी-लिखी वर-वधु का बायोडाटा दिखाते हैं.
पूरी जानकारी देते हैं. पसंद आने और पूरी तरह संतुष्ट होने पर वर और वधु पक्ष को मिलवाते हैं. इसी दौरान दोनों पक्षों की रजामंदी से विवाह तय होते हैं.न विजय पारंपरिक तरीके से विवाह कराने के पक्षधर हैं. खास बात यह है कि विजय उन्हें ही बायोडाटा देते हैं, जो पारंपरिक तरीके से अपने बच्चों की शादी करवाना चाहते हैं.
शादी डॉट कॉम से मिली विजय को प्रेरणा
विजय बताते हैं कि समाज के लोगों के साथ जुड़ कर कुछ अलग करने की चाहत थी. उन्हें वैवाहिक संबंध को जोड़ने का काम अच्छा लगा. दोस्तों को अपने विचार बताये, तो उन्हें भी आइडिया भा गया. इस तरह दो परिवारों को मिलाने का काम शुरू हो गया. विजय बारी कला संकाय से इंटर तक पढ़े हैं. वह प्रोफेशनल फोटाग्राफर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement