यहां टीएमएच एक्सप्रेस जैसी नयी सुविधाएं आरंभ की गयी है, जो मरीजों से उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने में मददगार होगी. आर रवि प्रसाद ने कहा कि साकची क्लिनिक के उन्नयन से टीएमएच पर भार कम होगा.
Advertisement
साकची डिस्पेंसरी अपग्रेड, बना टीएमएच क्लिनिक
जमशेदपुर : साकची डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर टीएमएच क्लिनिक का रूप दिया गया है. मंगलवार को टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने इसका उदघाटन किया. श्री भास्करन ने कहा कि सभी क्लिनिकों को उत्क्रमित किया जा रहा है और स्पेशल सर्जरी को छोड़ कर […]
जमशेदपुर : साकची डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर टीएमएच क्लिनिक का रूप दिया गया है. मंगलवार को टाटा स्टील के वीपी सीएस सुनील भास्करन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने इसका उदघाटन किया. श्री भास्करन ने कहा कि सभी क्लिनिकों को उत्क्रमित किया जा रहा है और स्पेशल सर्जरी को छोड़ कर इस क्लिनिक में एक अस्पताल के समकक्ष सुविधाएं होंगी.
फिजियोथेरेपी के लिए भी टीएमएच आना नहीं होगा : साकची क्लिनिक में एक फिजियोथेरेपी यूनिट की भी स्थापना की गयी है. इसके अलावा यहां रोजाना एक विशेषज्ञ चिकित्सक और स्त्री रोग विशेषज्ञ भी बैठेंगे. यहां डे केयर, इसीजी और नेबुलाइजेशन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं से मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेगी और टीएमएच के ओपीडी पर भार कम होगा. कार्यक्रम में टीएमएच के चिकित्सकों, टाटा स्टील के कर्मचारियों और टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
क्या है ‘टीएमएच एक्सप्रेस’
‘टीएमएच एक्सप्रेस’ टीएमएच ओपीडी का एक फास्ट ट्रैक चैनल है, जो मरीजों को निर्बाध, त्वरित और अप्वाइंटमेंट-मुक्त डिजिटलकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है. टाटा डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं में अत्याधुनिक ‘डिजिटल प्वाइंट ऑफ केयर डिवाइस’ के साथ एक प्री-कंसल्टिंग रूटीन शामिल होता है. इसके तहत कुछ बुनियादी परीक्षण जैसे-ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड-ऑक्सीजन और शरीर का तापमान आदि कराये जाते हैं. इसके बाद एक डिजिटल इंटरफेस पर चिकित्सक सलाह देते हैं. एक इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड प्लेटफॉर्म पर उपचार करते हैं और दवाइयां लिखते हैं. टीएमएच एक्सप्रेस आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिकता के आधार विशेषज्ञ चिकित्सक को रेफर भी करता है. यह सेवा डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्रदान करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement