11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता सोहेल का शव नदी से बरामद

जमशेदपुर: धातकीडीह हरिजन बस्ती रोड नंबर 13 से गायब सोहेल मुखी (15) का शव कदमा पुलिस ने भाटिया बस्ती के समीप शुक्रवार को सुबह (साढ़े दस बजे) नदी से बरामद किया. सोहेल के कान के खून निकल रहा था और नाक के पास चोट के निशान पाये गये हैं. परिवार वालों ने पुलिस के समक्ष […]

जमशेदपुर: धातकीडीह हरिजन बस्ती रोड नंबर 13 से गायब सोहेल मुखी (15) का शव कदमा पुलिस ने भाटिया बस्ती के समीप शुक्रवार को सुबह (साढ़े दस बजे) नदी से बरामद किया. सोहेल के कान के खून निकल रहा था और नाक के पास चोट के निशान पाये गये हैं.
परिवार वालों ने पुलिस के समक्ष पहले हत्या की आशंका जतायी थी, लेकिन बाद में अस्वाभाविक मौत होने का लिखित आवेदन दिया है. पुलिस के मुताबिक डूबने से उसकी मौत हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो जायेगा. इधर, मृतक के पिता राम मुखी और समाज के सुरेश मुखी ने बताया कि हत्या तो नहीं, लेकिन सोहेल के साथ नहाने कौन युवक गया था, इसका पता परिजनों को चलना चाहिए. उनकी मांग है कि सोहेल के साथ घर से स्कूल तक अंतिम समय तक रहने वाले रोहित नाम के युवक से पुलिस दोबारा पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाये. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की देखरेख में गोताखोरों ने सुबह से शव खोजने में लगे हुए थे. शव मिलने के बाद सोहेल मुखी के परिजन नदी किनारे फूट-फूट कर रोने लगे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये राहुल आनंद, रोहित तथा आठवीं कक्षा की एक छात्रा को पुलिस ने छोड़ दिया है.

21 जुलाई को निकला था दोस्तों के साथ. राम मुखी का बेटा सोहेल मुखी 21 जुलाई को सुबह सात बजे घर से कदमा केपीएस स्कूल जाने के लिए निकला था. सोहेल नौवीं का छात्र था. देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की.इस दौरान सोहेल के कपड़े परिजनों को नदी किनारे मिले. बीती रात परिजन कार्रवाई की मांग पर बिष्टुपुर थाना में डटे रहे. पुलिस ने मामले के संबंध में सोहेल की दोस्त केपीएस की छात्रा समेत तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
एक दिन पहले नदी में नहाने की योजना बनायी थी : पुलिस
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि सोहेल मुखी ने 20 जुलाई को अपने दोस्त राहुल व रोहित के साथ नदी में नहाने की योजना बनायी थी. 21 जुलाई को तीनों स्कूल नहीं गये. केपीएस स्कूल के गेट के बाहर तीनों सुबह 10 बजे थे. इसके बाद सोहेल का एक महिला मित्र से झगड़ा हुआ. इसके बाद सभी चले गये. नदी में नहाने के क्रम में सोहेल के साथ कौन था. इसका पुलिस पता लगा रही है. सोहेल का एक बैग भी गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें