17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5618 लोगों में बंटा 21.98 करोड़ का केसीसी लोन

जमशेदपुर:जिले की बड़ी आबादी गांव में रहती है प्रशासनिक व्यवस्था अौर बैंकिग सिस्टम कैसे उनकी मदद कर सकती है इस पर हमें सोचना है. हर किसान के खेत में पानी पहुंचे इसका जिला स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसका ड्राफ्ट 5 अगस्त तक बन कर तैयार हो जायेगा. जिन लोगों को लोन […]

जमशेदपुर:जिले की बड़ी आबादी गांव में रहती है प्रशासनिक व्यवस्था अौर बैंकिग सिस्टम कैसे उनकी मदद कर सकती है इस पर हमें सोचना है. हर किसान के खेत में पानी पहुंचे इसका जिला स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसका ड्राफ्ट 5 अगस्त तक बन कर तैयार हो जायेगा.

जिन लोगों को लोन मिल रहे हैं वह इसके पैसे का उपयोग लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में करें. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जिला प्रशासन की अोर से आयोजित विकास मेले को संबोधित करते हुए कही. विकास मेला में उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह, केसीसी अौर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभुकों लोन के कागजात सौंपे. उपायुक्त ने कहा कि 3 अगस्त को इस तरह का मेला आयोजित किया जायेगा. 38 हजार किसानों को केसीसी लोन से जोड़ना है.

केसीसी लोन के साथ फसल बीमा का भी लाभ मिल रहा है. खरीफ के मौसम में किसानों को खाद, बीज समेत अन्य तरह की सुविधायें उपलब्ध कराना है. कृषक मित्र गांव-गांव जाकर किसानों की पहचान करें. डीडीसी विनोद कुमार ने कहा कि महिला एसएचजी, केसीसी अौर मुद्रा योजना के समाज की तीन दिशा को एक साथ मिला कर विकास को गति देने का प्रयास किया गया है. समारोह को एसडीअो सूरज कुमार, एलडीएम तन्मय कुमार कारक समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें