जिन लोगों को लोन मिल रहे हैं वह इसके पैसे का उपयोग लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में करें. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति एवं जिला प्रशासन की अोर से आयोजित विकास मेले को संबोधित करते हुए कही. विकास मेला में उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने एनआरएलएम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह, केसीसी अौर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभुकों लोन के कागजात सौंपे. उपायुक्त ने कहा कि 3 अगस्त को इस तरह का मेला आयोजित किया जायेगा. 38 हजार किसानों को केसीसी लोन से जोड़ना है.
केसीसी लोन के साथ फसल बीमा का भी लाभ मिल रहा है. खरीफ के मौसम में किसानों को खाद, बीज समेत अन्य तरह की सुविधायें उपलब्ध कराना है. कृषक मित्र गांव-गांव जाकर किसानों की पहचान करें. डीडीसी विनोद कुमार ने कहा कि महिला एसएचजी, केसीसी अौर मुद्रा योजना के समाज की तीन दिशा को एक साथ मिला कर विकास को गति देने का प्रयास किया गया है. समारोह को एसडीअो सूरज कुमार, एलडीएम तन्मय कुमार कारक समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.