अधिक मरीज होने व बेड खाली नहीं रहने पर ट्रॉली पर ही इलाज किया जा रहा है. बेड खाली होने के बाद मरीज को जगह दी जाती है. वहीं मेडिकल वार्ड में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आइ व इएनटी विभाग के छह-छह बेड सुरक्षित रखे गये हैं.
Advertisement
एमजीएम: लगातार आ रहे वायरल फीवर व डायरिया के मरीज, इमरजेंसी वार्ड में बेड बढ़ा
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण इमरजेंसी सहित अन्य वार्ड में भी बेड खाली नहीं रह गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दास ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में तीन बेड व चार […]
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण इमरजेंसी सहित अन्य वार्ड में भी बेड खाली नहीं रह गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दास ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में तीन बेड व चार ट्रॉली लगायी गयी है.
अधीक्षक ने किया निरीक्षण. अधीक्षक डॉ विजय शंकर दास ने निरीक्षण कर मरीजों की बढ़ती संख्या व उन्हें मिलने वाले इलाज की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने की संभावनाओं को भी देखा. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या, वार्ड, स्टोर में दवा की उपलब्धता की जानकारी ली.अधीक्षक ने बताया कि वायरल फीवर, डायरिया व मलेरिया के मरीज अधिक आ रहे है. इमरजेंसी व स्टोर में इससे संबंधित दवा उपलब्ध करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement