Advertisement
मैं झारखंड का नंबर वन मजदूर : रघुवर
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वे झारखंड के नंबर वन मजदूर हैं और राज्य की सेवा कर इसका भाग्य बदलना चाहते हैं. श्री दास सोमवार को बर्मामाइंस स्थित बीपीएम स्कूल में वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, आरसीसीएफ […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वे झारखंड के नंबर वन मजदूर हैं और राज्य की सेवा कर इसका भाग्य बदलना चाहते हैं. श्री दास सोमवार को बर्मामाइंस स्थित बीपीएम स्कूल में वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, आरसीसीएफ शशिनंद क्यूलियार, वन संरक्षक वेंकटेश्वर लू के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक झा, रामबाबू तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर छात्रा रानी कुमारी ने वनों को बचाने के लिए लोगों का आह्वान किया.
जंगल झारखंड की पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल ही इस राज्य की पहचान है. तेज आर्थिक विकास की वजह से जंगल और पेड़ तेजी से काटे जा रहे हैं. जितना पेड़ कटे, उसका दोगुना पेड़ लगाया जाये, यह सुनिश्चित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जंगल व पेड़ कटने के कारण ही कैंसर व दिल के रोगी बढ़ रहे हैं. वनों की कटाई रोकने के लिए केंद्र सरकार की पहल पर सबको गैस सिलेंडर और स्टोव मिल रहा है. इस प्रदेश को हरियाली प्रदेेश बनाने के संकल्प के साथ सबको काम करना होगा.
चार लाख नये डोभा 2017 तक बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बरसात तक 1 लाख 68 हजार डोभा और दो हजार तालाब का निर्माण हुआ है. आने वाले वित्तीय वर्ष में 4 लाख डोभा का निर्माण हम कर लेंगे ताकि उपयुक्त जल संचय हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement