11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधावियों को आज सम्मानित करेगा प्रभात खबर

जमशेदपुर : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 जुलाई को किया जा रहा है. जमशेदपुर के साकची स्थित रवींद्र भवन सभागार में यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा. जिसमें इस वर्ष सीबीएसइ, आइसीएसइ, आइएससी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के 10वीं […]

जमशेदपुर : जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 10 जुलाई को किया जा रहा है. जमशेदपुर के साकची स्थित रवींद्र भवन सभागार में यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा. जिसमें इस वर्ष सीबीएसइ, आइसीएसइ, आइएससी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों (सूची देखें) को सम्मानित किया जायेगा.

कार्यक्रम के दौरान जिले के कई विशिष्ट अतिथि बच्चों को भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी करेंगे. विभिन्न बोर्ड में टॉपर देने वाले स्कूलों के प्राचार्य भी सम्मानित होंगे. जिन छात्र-छात्राओं के नाम इस सूची में शामिल हैं, वे सम्मान समारोह में यथा समय पहुंचे.

क्या है सूची का आधार
आइसीएसइ/आइएससी
इस बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं के विभिन्न संकायों में स्कूलों में आने वाले टॉप थ्री विद्यार्थी के अलावा ऐसे बच्चे जो स्कूल की टॉप थ्री में ना भी हों, लेकिन उन्होंने जिले के टॉप टेन में स्थान बनाया हो, उन्हें इस सूची में शामिल किया गया है.
सीबीएसइ
इस बोर्ड के तहत 10वीं में 10 सीजीपीए लाने वाले छात्रों को सूची में शामिल किया गया है. 12वीं में विभिन्न संकायों में स्कूलों में आने वाले टॉप थ्री विद्यार्थी के अलावा ऐसे बच्चे जो स्कूल की टॉप थ्री में ना भी हों, लेकिन उन्होंने जिले के टॉप टेन में स्थान बनाया हो, उन्हें इस सूची में शामिल किया गया है.
जैक बोर्ड
इस बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं साइंस, कॉमर्स और कला संकाय के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने जिले में टॉप टेन में जगह बनायी हो.
सम्मान समारोह में सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि व विधायक कुणाल षाड़ंगी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे़ वहीं विशिष्ट अतिथि एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, समाजसेवी शेखर डे, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ सूरज कुमार व डीएसइ बांके बिहारी सिंह होंगे़
ध्यान दें : सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं रवींद्र भवन हॉल में नीचे बैठेंगे, जबकि अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था ऊपर है़ मोबाइल साइलेंट मोड में रखें़ समारोह के दौरान शांति और शालीनता बनाये रखें़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें