Advertisement
टायो रोल्स : कर्मचारियों को यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने किया आश्वस्त, कंपनी बचाने का प्रयास जारी
जमशेदपुर : टायो यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि अंतिम समय तक वे कंपनी को बचाने का प्रयास करेंगे. रविवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलने आये टायो कंपनी के कर्मचारियों को उन्होंने उक्त आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि टायो कंपनी के मामले में सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित […]
जमशेदपुर : टायो यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि अंतिम समय तक वे कंपनी को बचाने का प्रयास करेंगे. रविवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर मिलने आये टायो कंपनी के कर्मचारियों को उन्होंने उक्त आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि टायो कंपनी के मामले में सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित कई राजनीतिक संगठनों का बयान आ चुका है, लेकिन कंपनी के एमडी ने सिरे से कंपनी को चलाने से इनकार कर दिया है. कोई भी यूनियन नहीं चाहती है कि कंपनी बंद हो,लेकिन टायो के मामले में राजनीति हो रही है. कंपनी को बचाने की जगह नया यूनियन बनाया जा रहा है.
वीएसएस में सुधार की रखी कर्मचारियों ने मांग : टायो के कर्मचारियों ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से मुलाकात कर कंपनी चलाने, वीएसएस के पैकेज और मेडिकल, आवास में सुधार की बात कहीं. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों को बेहतर लाभ दिलाने के लिए यूनियन अंतिम समय तक प्रयासरत रहेगी. श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में वीएसएस लेने पर बाद में सुधार होने पर उसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा. राकेश्वर पांडेय ने कर्मचारियों को आश्वासत किया वे जल्द ही टाटा स्टील प्रबंधन से मिलेंगे और टायो के कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की बात कहेंगे.
गेट जाम पर आज लेगी समिति निर्णय : रविवार की बैठक में कर्मचारियों ने टायो कंपनी का गेट जाम करने का निर्णय लिया. जाम कब किया जायेगा इस पर फैसला सोमवार को समिति के सदस्य लेंगे. इसके अलावा बैठक में मैनेजमेंट से मिलने के लिए कौन- कौन कर्मचारी जायेंगे. इस पर चरचा की गयी.
विपरीत परिस्थितियों में दिलाया बेहतर लाभ
राकेश्वर पांडेय ने कहा कि 18 मई 2016 को वे टाटा स्टील प्रबंधक को पत्र लिख और मिल कर टायो कंपनी के कर्मचारियों को टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में रिक्त पदों पर प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने की मांग कर चुके हैं. सीएएम बारा, ट्यूब सहित अन्य कंपनियों में यूनियन टायो के कर्मचारियों को समायोजित करने का प्रयास कर रही है. ऑन लाइन कर्मचारियों से आवेदन मांगा जा रहा है,लेकिन कर्मचारियों को स्वार्थी तत्व गुमराह कर राजनीति कर रहे हैं. कंपनी 2008 से घाटे में रही. विपरीत परिस्थितियों में भी कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर लाभ दिलाने का प्रयास यूनियन ने किया. कर्मचारियों का डीए को बढ़ाया गया.
एक साल तक मुफ्त सेवा देने का रखेंगे प्रस्ताव
टायो को बंद होने से बचाने के लिए कर्मचारी हर कोशिश में लगे हुए हैं. कंपनी के पूर्व एमडी से लेकर मैनेजर तक एक साल तक फ्री सेवा देने का प्रस्ताव रखेंगे. इसमें मार्केटिंग, क्वालिटी और प्रोडक्शन विभाग के अधिकारी होंगे, जिनके कार्यकाल में कंपनी मुनाफे में चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ वर्तमान मैनेजमेंट का विरोध करने का भी निर्णय लिया. बिष्टुपुर स्थित टायो कंपनी के समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर टायो संघर्ष समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पांच बिंदुओं पर चरचा की गयी. इसमें लगभग दो सौ कर्मचारी जुटे थे. कर्मचारियों ने बैठक कर एक स्वर से एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement