आदित्यपुर: अपने पुत्र के दो मामलों को लेकर कठघरे में आये भाजपा के प्रदेश ताला मरांडी के संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी के केंद्रीय नेता लेंगे. उक्त बातें राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आदित्यपुर में कहीं. उन्होंने कहा कि श्री मरांडी के पुत्र के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. नाबालिग से शादी के मामले में लड़की के उम्र की जांच मेडिकल बोर्ड से करानी चाहिए, क्योंकि ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में बच्चे देर से स्कूल जाते हैं.
छूटे हुए लोगों का बनेगा राशन कार्ड : श्री राय ने बताया कि छूटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. उन्हें अपनी श्रेणी में आवेदन करना होगा. राज्य में 2 करोड़ 64 लाख लोगों को राशन कार्ड मिलना है. इसमें 80 प्रतिशत लाभुकों का नाम गया है, जबकि चार लाख गलत लाभुकों के नाम हटाये गये हैं. जो वास्तविक लाभुक नहीं हैं, उन्हें कार्ड वापस करना होगा, नहीं तो उनपर मामला दर्ज होगा और उठाव किये गये सामान वापस लिये जायेंगे.
पीडीसी में अन्य चीजें भी मिलेंगी
श्री राय ने बताया कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से अन्य सामान की बिक्री भी सस्ती दर किये जाने पर विचार किया जा रहा है. मध्याह्न भोजन के लिए भी रेडी टू इट फूड उपलब्ध कराये जाने की तैयारी हो रही है. बीओटी के तहत न्यूट्रिएंट्स के पाउच उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे बच्चों को खिचड़ी देने की समस्या सुलझ जायेगी.
नियंत्रित मूल्य पर होगी चने की बिक्री : दाल की समस्या पर चरचा करते हुए श्री राय ने बताया कि लोगों को विभिन्न केंद्रों के माध्यम से नियंत्रित दर पर दो किलोग्राम चने की बिक्री की जायेगी. इसी प्रकार अरहर दाल के लिए प्रयास किया जा रहा है.