12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएल ड्राइव लाइंस में प्रशिक्षु घायल, पैर में चोट

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में उत्पादन का लक्ष्य बढ़ने के बाद हाल के दिनों में दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है. हादसे में कर्मचारियों को मामूली से लेकर गंभीर चोट लगी है. मंगलवार को टीएमएल ड्राइव लाइंस फोर्ज डिवीजन (यूनिट डी ) में कार्य के दौरान आइटीपी प्रशिक्षु घायल हो गया. घायल प्रशिक्षु का नाम […]

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी में उत्पादन का लक्ष्य बढ़ने के बाद हाल के दिनों में दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है. हादसे में कर्मचारियों को मामूली से लेकर गंभीर चोट लगी है. मंगलवार को टीएमएल ड्राइव लाइंस फोर्ज डिवीजन (यूनिट डी ) में कार्य के दौरान आइटीपी प्रशिक्षु घायल हो गया. घायल प्रशिक्षु का नाम चंदन कुमार हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिलेट (सब एक्सल ) चढ़ाने के दौरान प्रशिक्षु के पैर पर गिर गया. जिससे प्रशिक्षु के पैर में चोट लगी. घायल चंदन को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया.
उत्पादन टारगेट बढ़ने के साथ दुर्घटना में हुई वृद्धि हाल के दिनों में घटी घटनाओं को लेकर जहां प्रबंधन गंभीर है तथा आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए एहतियातिक उपाय किये जा रहे हैं. वहीं ऐसे हादसे के लिए स्थायी प्रकृति के कार्यों को अस्थायियों व प्रशिक्षुओं के जरिये कराये जाने को भी एक कारण माना जा रहा है.
इधर, भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने कहा कि आइटीपी (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) प्रशिक्षु और नीम (नेशनल इम्पलायबिलटी इनहांस्मेंट ) से सीधे प्रोडक्शन करना गलत हैं. इसका वे पहले भी विरोध करते रहे हैं़. आगे भी विरोध जारी रहेगा.
हाल की घटनाएं
1 सितंबर 2015 आइपीटी प्रशिक्षु सुकुमार बाउरी के सिर में चोट लगी
11 जून 2016 आइटीपी प्रशिक्षु मनीष का अगूंठा दबा
17 जून 2016 अंगुली दबने से स्थायी कर्मचारी घायल
22 जून 2016 टीएमएसटी रिंकू के पेट में चोट लगी
24 जून 2016 चेसिस की चपेट में आया ठेका कर्मी
27 जून 2016 वाहन का कैब गिरा, हादसा टला
कर्मचारियों की संख्या
परमानेंट व्हाइट कॉलर : 1740
परमानेंट ब्लू कलर (ऑपरेटर ) : 3814
टेम्परोरी : 3585
ट्रेनिज (डीइटी, जीइटी व अन्य अप्रेटिंस के अलावा ) : 368
फिक्सड टर्म कांट्रेक्ट : 153
काॅन्ट्रेक्चुवल : 6500
कुल 16160

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें