11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुवर्णरेखा परियोजना: समय पर परियोजना का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

जमशेदपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में मुख्य अभियंता समेत 11 अहम पदों पर लंबे समय से पदाधिकारी नहीं हैं. एेसे में एक पदाधिकारी दो-तीन पदाधिकारी का काम देख रहे हैं. इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. जबकि मार्च 2018 तक परियोजना को पूरा करने का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इस संबंध […]

जमशेदपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना में मुख्य अभियंता समेत 11 अहम पदों पर लंबे समय से पदाधिकारी नहीं हैं. एेसे में एक पदाधिकारी दो-तीन पदाधिकारी का काम देख रहे हैं. इससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. जबकि मार्च 2018 तक परियोजना को पूरा करने का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इस संबंध में परियोजना के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार दुदानी ने बताया कि परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखकर पदाधिकारी की पोस्टिंग करने का अनुरोध किया है.
…. तो सहायता राशि ऋण में बदल जायेगी
नियम के अनुसार सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना निर्धारित समय सीमा में पूरी नहीं हुई तो एआइबीपी के द्वारा प्रदत सहायता राशि ऋण में बदल जायेगी.
कौन-कौन पद रिक्त : मुख्य अभियंता ईचा गालूडीह काॅम्प्लेक्स, अधीक्षण अभियंता सुवर्ण बांध अंचल चांडिल, मुख्य अभियंता के सचिव चांडिल काॅम्प्लेक्स, अधीक्षण अभियंता खरकई नहर अंचल आदित्यपुर, अधीक्षण अभियंता रूपांकण अंचल आदित्यपुर, अपर निदेशक भू-अर्जन एवं पुनर्वास आदित्यपुर, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी-1, मानगो, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी-3, आदित्यपुर, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्यपुर, पुनर्वास पदाधिकारी-1 आदित्यपुर, शिविर ईचा चालियामा. पुनर्वास पदाधिकार संख्या-2 चांडिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें