बिष्टुपुर थाना में सोनारी एक्सटेंशन रोड नंबर सात, आदित्य होम निवासी असीम कुमार राय के बयान पर बाइक पर सवार दो युवकों के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज किया गया है. घटना शुक्रवार पूर्वाहन 11 बजे की है.
असीम के मुताबिक वह सुबह में अपनी पत्नी कनिका राय के साथ स्कूटी से बिष्टुपुर जा रहे थे. पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार युवकों ने पत्नी के गले से चेन छीन ली. बाइक चला रहे युवक ने हाफ पैंट और पीछे बैठे युवक ने चेक की शर्ट पहन रखी थी. बाइक पर नंबर भी लिखा नहीं था. घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया, लेकिन युवक फरार हो चुके थे.