11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन : वोकेशनल कोर्स के ऑप्शन में गड़बड़ी ! कॉलेजों का चक्कर लगा रहे अभ्यर्थी

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन को लेकर कई अभ्यर्थी (छात्र-छात्रा) ने परेशानी जतायी है. ये वैसे अभ्यर्थी हैं, जो विश्वविद्यालय के कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय विभिन्न वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. एक अभ्यर्थी नेहा ने बताया कि वह मास कम्यूनिकेशन में दाखिला लेना चाहती हैं. […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन को लेकर कई अभ्यर्थी (छात्र-छात्रा) ने परेशानी जतायी है. ये वैसे अभ्यर्थी हैं, जो विश्वविद्यालय के कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय विभिन्न वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं. एक अभ्यर्थी नेहा ने बताया कि वह मास कम्यूनिकेशन में दाखिला लेना चाहती हैं. लेकिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फाॅर्मेट में मास कम्यूनिकेशन का ऑप्शन ही नहीं है.
इस कारण वह पिछले तीन दिनों से कैफे और कॉलेज का चक्कर लगा रही हैं, ताकि इस संबंध में कुई ठोस जानकारी मिल सके. एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया की फाॅर्मेट में बीबीए व बीसीए का ऑप्शन है, लेकिन बीएससी-आइटी का भी ऑप्शन नहीं मिल रहा है.

दूसरी ओर ग्रेजुएट कॉलेज आयीं कुछ अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बीबीए व बीसीए का ऑप्शन भी नहीं मिल पाने की शिकायत की. अभ्यर्थियों के अनुसार कुल मिला कर कभी बीबीए व बीसीए का ऑप्शन मिल रहा है, तो कभी मास कम्यूनिकेशन व बीएससी-आइटी का. इन चारों कोर्स में से दो ऑप्शन नजर आते हैं, तो दो गायब होते हैं. संभवत: किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो रहा है. उन्होंने विश्वविद्यालय से इसे जल्द ठीक करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें