14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ फिर जुस्को यूनियन अध्यक्ष

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में रघुनाथ पांडेय ने फिर जीत दर्ज की. तीसरी बार वे अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. एकतरफा मुकाबले में रघुनाथ पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ चुनाव जीत गये है. सभी पदों पर रघुनाथ पांडेय की टीम ही जीती है. जुस्को श्रमिक यूनियन के दो चरण में हुए चुनाव […]

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में रघुनाथ पांडेय ने फिर जीत दर्ज की. तीसरी बार वे अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. एकतरफा मुकाबले में रघुनाथ पांडेय अपनी पूरी टीम के साथ चुनाव जीत गये है. सभी पदों पर रघुनाथ पांडेय की टीम ही जीती है.

जुस्को श्रमिक यूनियन के दो चरण में हुए चुनाव के बाद शनिवार की देर रात तक मतगणना का काम चला. रघुनाथ पांडेय ने अध्यक्ष पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीडी गोपाल कृष्णा को 472 मतों से हरा दिया. अध्यक्ष पद के लिए कुल 882 लोगों ने मतदान किया, जिसमें से दो तिहाई मत रघुनाथ पांडेय को ही मिले. इसी तरह महासचिव के पद पर एसएल दास ने अपने प्रतिद्वंद्वी वाइपी सिंह को 297 मतों से पराजित कर दिया.

महामंत्री पद के लिए 877 लोगों ने मतदान किया था. इसी तरह वर्किग प्रेसिडेंट पद पर श्रीलाल विजेता घोषित किये गये, उन्होंने भी अपने प्रतिद्वंद्वी बीबी ठाकुर को 375 मतों से हराया, इस पद के लिए कुल 877 लोगों ने मत डाले थे. डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर बीके दुबे ने आरके वाजपेयी को 420 मतों से हराया. इस पद के लिए 874 लोगों ने मतदान किया था. कोषाध्यक्ष पद पर आरके ठाकुर विजेता रहे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष कुमार दुबे रहे, जिन्हें 271 मत मिले. इस पद के लिए दो अन्य प्रत्याशी पिंटू शर्मा और अरुण कुमार सिंह तीन अंकों का आंकड़ा भी नहीं छू सके. उपाध्यक्ष के चार पदों पर आरके पांडेय, सीडीएस कृष्णा, पीएन सिंह और बीएन सिंह विजेता रहे जबकि सहायक सचिव के तीन पदों पर एके सिंह, मो मोबिन खान और कमलेश कुमार का चयन हो गया. चुनाव में विजेता रहे 20 अन्य कमेटी मेंबर्स की भी घोषणा कर दी गयी.

टाटा वर्कर्स यूनियन भी जीतेंगे : रघुनाथ
अपनी जीत के बाद रघुनाथ पांडेय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा : जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी ही लड़ रहे थे. सभी लोग लगे हुए थे, कि किसी तरह मुङो हरा दें. तमाम प्रयास के बाद भी मैं जीत गया, क्योंकि सच्चई की ही जीत होती है. अब अगली लड़ाई में आसानी से टाटा वर्कर्स यूनियन भी जीत लेंगे. जुस्को के मजदूरों ने मुङो विजयी बनाया है, इसके लिए हम उनके आभारी है. अब टाटा स्टील के कर्मचारी मित्र भी मुङो जीत दिलायेंगे.

मजदूरों के लंबित कार्य करायेंगे
मजदूरों के जो भी पेंडिंग काम हैं, उन सबको पूरा करना प्राथमिकता है. ग्रेड रिवीजन करना, ग्रेड मैपिंग कराना, मेडिकल एक्सटेंशन शुरू कराने से लेकर नये बहाल कर्मचारियों को उनका हक दिलाना मेरी जिम्मेवारी है. कई विभागों का रिऑर्गनाइजेशन रुका हुआ है. आइबी का मसला हल नहीं हो सका है, लिहाजा, इन सब का हल निकालेंगे.

रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष जुस्को यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें