जमशेदपुर: राजकीय मध्य विद्यालय की कक्षा-8 की छात्र पूजा कुमारी ने शुक्रवार को झगरूबागान स्थित आवास में दुपट्टे से फांसी लगा ली. उसकी मां की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाकर पति सहित पड़ोसियों की सहायता से पूजा को टिनप्लेट हॉस्पिटल ले गये.
जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. छात्र की स्थिति गंभीर है तथा वह टीएमएच के एचयूडी विभाग में इलाजरत है. पूजा के पिता शशिभूषण महतो एफसीआइ कर्मचारी हैं. घटना को लेकर एफसीआइ के कर्मचारियों ने स्कूल में जाकर हंगामा भी मचाया.
क्या थी घटना
पूजा के पिता शशि भूषण महतो के अनुसार पूजा सुबह स्कूल गयी थी. जहां कक्षा में उसे एक महिला टीचर ने अपना हेयर स्टाइल ठीक करने को कहा. इस बात को लेकर छात्र और शिक्षिका के बीच बहस हो गयी. जिस पर कथित रूप से शिक्षिका ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. उसने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की. इसके बाद पूजा से कहा गया कि वह परिजन को लेकर आये. पूजा ने यह बात अपनी मां से कही और मां स्कूल भी पहुंची.जहां प्रधानाध्यापक के साथ उनकी बातचीत हुई. जिसके बाद पूजा और उसकी मां घर चली आयी. यह घटना सुबह 10:15 बजे के करीब हुई थी. घर पहुंचने के बाद पूजा की मां पति शशिभूषण को भोजन दे रही थी. उसी समय पूजा ने अपने स्कूल ड्रेस का दुपट्टा और घर में रखे एक और दुपट्टे को जोड़ कर पंखे से फांसी लगा ली. लेकिन दुपट्टा टूट जाने के कारण वह नीचे तो गिर गयी लेकिन उसकी गर्दन में दबाव बन गया था. उसकी मां फ्रीज से कुछ सामान लेने आयी तो उनकी नजर पड़ी.
शिक्षिका ने छात्र को दो चोटी बनाने को कहा था
स्कूल के नियमों के अनुसार पूजा को शिक्षिका ने दो चोटी बनाने के लिए कहा था. जिसके बाद बहस हुई और शिक्षिका ने कथित रूप से थप्पड़ लगाया था. जिसके बाद हमने उसकी मां को बुला कर पूजा के साथ भेज दिया था इस बीच सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली. पूजा काफी गुस्सैल थी. पूजा के पूर्व भी आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी मिली है. कवितांजलि देवी ,प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, लक्ष्मीनगर