वह स्टेट टॉपर बने हैं. जबकि जमशेदपुर के सिद्धार्थ शंकर कहाली 322 रैंक लाकर सिटी टॉपर बने हैं. धनबाद की गार्गी सिंह को 136वां रैंक मिला है. उन्होंने देश भर में लड़कियों में दूसरा स्थान लाया है. जेइइ एडवांस की परीक्षा में झारखंड से 5000 बच्चे शामिल हुए थे. रांची से 2225 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे.
जयपुर के अमन बंसल ने 372 में से 320 स्कोर हासिल कर टॅाप किया है. उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स में 124 अंक मिले हैं.