Advertisement
वर्दी पर दाग: सिपाहियों ने रेलवे ठेकेदार व दोस्त को अगवा किया, 80 हजार लूटे
जमशेदपुर : बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड निवासी रेलवे ठेकेदार शुभम सिन्हा और उसके मित्र को दो पुलिसवालों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अगवा किया और उनके पास से 80 हजार रुपये लूट लिये. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों व उनके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड निवासी रेलवे ठेकेदार शुभम सिन्हा और उसके मित्र को दो पुलिसवालों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अगवा किया और उनके पास से 80 हजार रुपये लूट लिये. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों व उनके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया एक सिपाही भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा का बॉडीगार्ड वरुण कुमार है, जबकि दूसरा सिपाही राजेश कुमार सिमडेगा में पदस्थापित है. उनके दो साथी नीरज कुमार और रवि पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है. नीरज पूरे मामले को हैंडल कर रहा था.
जुबिली पार्क के पास से कब्जे में लिया : बागबेड़ा बजरंग टेकरी रोड निवासी शुभम सिन्हा अपनी कार (जेएच05बीबी-8359) से अपने मित्र राहुल व नीरज के साथ मंगलवार को दिन के 11.30 बजे जुबिली पार्क के पास एक दुकान पर पहुंचा. वहां तीनों व्यापार के सिलसिले में बातचीत करने लगे. उसी समय एक बाइक पर दो लोग आये और खुद को सीआइडी का पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उनकी गाड़ी सर्च करनी है. उन्होंने तीनों को अपने कब्जे में लेते हुए कार में बैठा लिया और कहा कि साकची थाना चलना है. वे तीनों लोगों को एसएसपी कोठी के सामने ले गये और उन्हें धमकाने लगे. कहा कि तुम लोग आर्म्स रखते हो, चोरी करते हो और रेलवे में फरजी बहाली कराते हो, ऐसी खुफिया शिकायत मिली है.
परिजनों ने खोजबीन की, तो षड्यंत्र का हो गया खुलासा : इसके बाद घर पहुंचकर शुभम सिन्हा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. मंगलवार और बुधवार को इस घटना की चर्चा व्यापारी के घरवालों ने अपने सभी संबंधियों से की. उन्होंने पूरे मामले के बारे में जानकारी जुटायी, तो पता चला कि उसके मित्र नीरज ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. छानबीन में पता चला कि खुद को सीआइडी कर्मी बताने वाले व्यक्तियों में से एक का नाम वरुण कुमार सिंह है, जो सिपाही है और भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा का बॉडीगार्ड है. दूसरे का नाम राजेश कुमार है, जो वर्तमान में सिमडेगा जिला में पुलिस है. तीसरा व्यक्ति रवि पांडेय है, जो बागबेड़ा का रहने वाला है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को एसएसपी ने रंगदारी और अपहरण के मामले में दोनों सिपाहियों समेत व्यापारी के साथी नीरज और घटना में शामिल रवि पांडेय को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
सिपाही पहले भी दे चुके हैं ऐसी घटना को अंजाम : दोनों सिपाहियों के बारे में यह जानकारी मिली है कि वे पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वरुण कुमार सिंह पहले भी ऐसे ही मामले में जेल जा चुका है. लेकिन, मामला खत्म होने के बाद वह पुन: ड्यूटी पर लौट आया था.
आरोपियों ने की थी 12 लाख की डिमांड, नीरज ने की मध्यस्थता
एसएसपी कोठी के सामने कुछ सेकेंड रुकने के बाद वे गाड़ी लोयोला स्कूल के पीछे वाले मैदान में ले गये. वहां एक अन्य व्यक्ति (रवि पांडे) पहुंचा, जिसे वे सीआइडी का बड़ा बाबू बता रहे थे. वह भी गाड़ी में सवार हो गया. वे शुभम व उनके दोस्तों को दोमुहानी ले गये. उन्होंने शुभम सिन्हा व राहुल को पीटा भी. लेकिन, नीरज के साथ उनका व्यवहार सामान्य था. दोमुहानी के पास इन लोगों ने उनकी गाड़ी सर्च की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद वे शुभम व राहुल को धमकाते हुए 12 लाख रुपये मांगने लगे.
80 हजार रुपये दिये गये आरोपियों को : शुभम सिन्हा ने पैसा नहीं होने की बात की, तो साथ का नीरज उन लोगों से मध्यस्थता करते हुए दो लाख रुपये तत्काल व 13 जून तक बाकी रकम देने की बात करायी. बेल्डीह काली मंदिर के पास एटीएम से 30 हजार रुपये शुभम सिन्हा ने निकाले, जबकि उनका मित्र राहुल अपने एटीएम से 50 हजार रुपये निकालकर ले आया. उक्त राशि को नीरज ने उन लोगों के हाथ में दे दिया. इसके बाद तीनों आरोपी वहां से चले गये.
घटना के समय से ही नीरज पर हो गया था शक : नीरज से उन लोगों द्वारा न तो रुपये की मांग की गयी, न ही कोई दुर्व्यवहार किया गया. यह सब देखकर शुभम सिन्हा को नीरज पर शक होने लगा. चूंकि, जुबिली पार्क रोड पर स्थित अभिषेक की दुकान के समीप नीरज के पहुंचने के बाद ही आरोपी उनकी गाड़ी के पास पहुंचे थे. तीनों आरोपियों के जाने के बाद शुभम ने 3.30 बजे लोयोला स्कूल के पास राहुल को छोड़ा. राहुल को परीक्षा देने जाना था. लेकिन, इसी दिन फिर आरोपियों ने 1.20 लाख रुपये की डिमांड कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement